Oh My God ये तो गजब हो गया…अल्टासाउंड में दिखे 3 पर पेट से एकसाथ निकले 4 बच्चे, हैरान रह गए डॉक्टर्स पर खिल उठे सबके चेहरे
हाइलाइट्स
महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म, चिकित्सक भी हुए हैरान. अल्टासाउंड में तीन बच्चे दिख रहे थे पर डिलिवरी में चार बच्चे निकले. डॉक्टर्स ने बताया ईश्वर का चमत्कार तो परिवारवालों के खिल उठे चेहरे.
सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी में निजी नर्सिंग होम में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. हैरानी की बात ये है कि महिला की डिलिवरी के पहले अल्ट्रासाउंड कराया गया था उस दौरान महिला के पेट में 3 बच्चों की पुष्टि हुई थी. लेकिन, जब आपरेशन किया गया तो एक साथ 4-4 बच्चों को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. ऑपरेशन के बाद महिला के पेट से पहले लड़की बाहर निकाली गई फिर उसके बाद तीनों लड़कों ने जन्म लिया. चिकित्सकों के मुताबिक जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं.
बता दें कि सीतामढ़ी के बाजापट्टी थाना क्षेत्र के शहरोवा गांव के रहने वाले रमेश कुमार की पत्नी को गर्भवती थी. पेट में दर्द उठा तो प्रसव के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. भर्ती कराने के दौरान महिला रूपी कुमारी का अल्ट्रासाउंड किया गया. डॉक्टरों ने पाया कि महिला के पेट में एक से अधिक बच्चे हैं. प्रसव बढ़ने पर उसे लेबर रूम में ले जाया गया जहां एक साथ 4-4 बच्चों की किलकारी गूंज उठी. सफल डिलिवरी करवाकर डॉक्टरों के चेहरे भी खिल उठे.
सबसे पहले लड़की निकली फिर तीन लड़के
डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि ऊपर वाले का चमत्कार है कि एक साथ महिला के चार बच्चे थे और उनकी सफलतापूर्वक डिलिवरी करवाई गई. जन्म से पहले सोनोग्राफी में पहले पेट में तीन ही बच्चे दिख रहे थे, लेकिन जब सिजेरियन किया गया तो उसमें पहले लड़की निकली फिर तीन लड़के लगातार निकले. चारों बच्चे स्वस्थ हैं और सकुशल हैं.
22 साल की महिला पहली बार हुई थी प्रेग्नेंट
डॉक्टर प्रवीण ने बताया कि 22 साल की महिला पहली बार प्रेग्नेंट हुई थी और ऊपर वाले का चमत्कार है और पहली बार इस तरह का मामला देखने को मिला है. सुना तो कई बार था लेकिन, पहली बार सामने से देखने को मिला. नवरात्रि के बीच में यह हुआ है यह और भी खुशी की बात है औरहम लोगों के लिए गर्व की बात है. मां और चारों बच्चे अभी स्वस्थ हैं.
डॉक्टर ने बच्चों का डिलिवरी प्लान बताया
डॉक्टर प्रवीण ने आगे बताया कि अल्ट्रासाउंड में तीन बच्चे दिख रहे थे. काफी सीरियस पेन लेकर के मरीज आए थे तो हमलोगों ने इसमें सिजेरियन का प्लान किया. डॉक्टर प्रतिमा आनंद, डॉक्टर ऋत्विक और एनेस्थीसिया की डॉक्टर शोभा ने मिलकर प्लान किया और सफल ऑपरेशन किया गया. चार बच्चे हुए चारों बच्चे स्वस्थ हैं और एक दो दिनों में इन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
परिजनों में खुशी, सरकार से मदद चाहिये
सीतामढ़ी बाजपट्टी के रहने वाला यह परिवार एक साथ चार बच्चा पाकर बेहद खुश है. बच्चों की दादी गिरिजा देवी ने बताया तीन पोता और एक पोती हुई है. बहुत खुशी हुई है लेकिन एक साथ बच्चा हुआ है तो इसके लालन पालन के लिए सरकारी मदद चाहिये. हम लोग गरीब परिवार से हैं इसलिए हमारी मदद सरकार मदद करे.
Tags: Ajab Gajab news, Bihar News, OMG News
FIRST PUBLISHED :
October 15, 2024, 14:01 IST