होमन्यूज़इंडियाOdisha Elections 2024: ओडिशा में सियासी बवाल! BJP उम्मीदवार ने तोड़ी EVM, बीजेडी विधायक ने कर दिया बीजेपी कार्यकर्ता पर हमला
Odisha Elections 2024: ओडिशा में सियासी बवाल! BJP उम्मीदवार ने तोड़ी EVM, बीजेडी विधायक ने कर दिया बीजेपी कार्यकर्ता पर हमला
Odisha Incidence On Voting Day: ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं. राज्य में बीजेपी और बीजेडी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इस दौरान मारपीट और ईवीएम से तोड़फोड़ भी सामने आई.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 25 May 2024 11:27 PM (IST)
ओडिशा में ईवीएम के साथ तोड़फोड़ ( Image Source :@Amar4Odisha (X) )
Odisha Assembly Elections 2024: ओडिशा के बीजेपी विधायक उम्मीदवार प्रशांत जगदेव ने एक मतदान केंद्र में घुसकर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) मशीन में तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं बूथ में घुसने का विरोध करने पर बीजेपी विधायक कैंडिडेट ने कथित तौर पर प्रिसाइडिंग ऑफिसर की पिटाई भी कर दी. इसके बाद प्रशांत जगदेव मौके से फरार हो गए. खुर्दा जिले के बोलागढ़ ब्लॉक के बड़ाकुमारी पंचायत में मतदान चल रहा था.
आरोप है कि जब जगदेव ने पोलिंग बूथ में घुसकर ईवीएम मशीन में तोड़फोड़ की तो बीजेपी की भुवनेश्वर से सांसद उम्मीदवार अपराजिता सारंगी वहां मौजूद थीं. प्रशांत इन्हीं सांसद उम्मीदवार के साथ कार में भाग रहे थे. हालांकि बाद में पुलिस ने पीछा कर प्रशांत जगदेव को ईवीएम मशीन में तोड़फोड़ करने के आरोप में हिरासत में ले लिया.
मुख्य चुनाव अधिकारी ने क्या कहा?
दूसरी ओर, ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) निकुंज बिहारी धल ने जगदेव के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके अलावा राज्य में दूसरी घटना में छेंदीपाड़ा विधायक सुशांत बेहरा ने संबलपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत अंगुल जिले के एक बूथ पर एक बीजेपी कार्यकर्ता पर हमला कर दिया.
बीजेडी विधायक ने बीजेपी कार्यकर्ता पर किया हमला
जब मतदान चल रहा था तो बीजेडी विधायक कोशला पंचायत के सिमिलिसाही में बूथ नंबर 84 के अंदर कुछ मतदाताओं को मनाने की कोशिश कर रहे थे. सिद्दार्थ शंकर साहू नाम के एक बीजेपी कार्यकर्ता ने विधायक की ऐसी गतिविधियों का कड़ा विरोध किया. साहू ने विधायक पर बूथ धांधली में शामिल होने का आरोप लगाया. इससे नाराज बेहरा ने अपने समर्थकों के साथ कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी निकुजा धल ने कहा कि बीजेडी विधायक से जुड़ी घटना का वीडियो फुटेज मिल गया है. उन्होंने कहा, “हमें वीडियो फुटेज मिला है और इस संबंध में एसपी से बात की है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी”
(रजनीकांत बिस्वाल का इनपुट)
Published at : 25 May 2024 11:27 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
बढ़ा तूफान ‘रेमल’ का खौफ! बंद हुआ कोलकाता एयरपोर्ट, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
कौन होगा इंडिया गठबंधन की तरफ से PM का चेहरा? अखिलेश के विधायक ने कर दिया ऐलान
आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी में जमेगा माहौल, अमेरिकी बैंड करेगा परफॉर्म
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में आते ही छा गए अनिल और फराह, खुला जोक्स का पिटारा
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. अमित सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर