हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाOdisha: 2Km तक रेंग-रेंग पहुंचीं अम्मा तो मिली पेशन, वायरल VIDEO पर पूछने लगे लोग- BJP ने क्या किया बदलाव?
Odisha: 2Km तक रेंग-रेंग पहुंचीं अम्मा तो मिली पेशन, वायरल VIDEO पर पूछने लगे लोग- BJP ने क्या किया बदलाव?
Odisha Viral Video: ओडिशा की बुजुर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसके बाद यूजर्स बीजेपी सरकार को घेर रहे हैं.
By : पीटीआई- भाषा | Edited By: Vikas Kumar | Updated at : 24 Sep 2024 10:49 PM (IST)
ओडिशा में 70 वर्षीय बुजुर्ग के वायरल वीडियो पर भड़के यूजर्स
Odisha Old Woman Video: ओडिशा के क्योंझर जिले में 70 वर्षीय एक महिला के वृद्धावस्था पेंशन लेने के लिए अपने घर से पंचायत कार्यालय तक लगभग दो किलोमीटर तक घुटनों के बल चलकर पहुंचने का मामला सामने आया है. क्योंझर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी का गृह जिला है. बीमार बुजुर्ग महिला की पहचान पथुरी देहुरी के रूप में हुई है, जो रायसुआं ग्राम पंचायत की निवासी है और चल नहीं सकतीं.
गांव की सड़क पर घुटनों के बल चलते हुए देहुरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. सब चंगा सी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘भाजपा सरकार की राज्य में खूबियां. सबको रेंगकर ही भीख मांगनी पड़ेगी.’ सीजे नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ओडिशा में बीजेपी की सरकार आने का बाद सबसे बड़ा बदलाव, अब ऐसी खबरें सुर्खियां बन रही हैं. कोई भी पहले परेशान नहीं होता था.’
सरपंच ने क्या कहा?
रायसुआं ग्राम पंचायत के सरपंच बागुन चंपिया ने बताया कि उन्होंने टेलीविजन पर सड़क पर घुटनों के बल जाती हुई वृद्ध महिला की खबर और अखबारों में उसकी तस्वीरें देखने के बाद प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया. सरपंच ने कहा, ‘‘मैंने गांव वालों से भी यह पता लगाया है कि महिला अपनी उम्र से संबंधित बीमारी के कारण ठीक से चल नहीं पाती है.’’
राज्य सरकार ने दिया था ये निर्देश
राज्य सरकार ने इससे पहले अधिकारियों को बुजुर्ग और दिव्यांग लाभार्थियों की पेंशन उनके घर तक पहुंचाने का निर्देश जारी किया था. हालांकि, देहुरी ने कहा कि एक पंचायत अधिकारी ने उन्हें मासिक पेंशन लेने के लिए कार्यालय जाने के लिए कहा था और शनिवार को उन्हें वहां पहुंचने के लिए घुटनों के बल चल कर जाना पड़ा. ग्रामीणों के अनुसार महिला की उम्र 70 वर्ष है और उसके पास वहां पहुंचने के लिए कोई अन्य विकल्प नहीं था. संबंधित ग्राम पंचायत ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के गृह जिले क्योंझर के तेलकोई ब्लॉक के अंतर्गत आती है.
तेलकोई प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) गीता मुर्मू ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वृद्धावस्था पेंशन पहले देहुरी के बैंक खाते में भेजी जाती थी. हालांकि, जब देहुरी बीमार हो गईं और बैंक जाने में असमर्थता जताई तो स्थानीय प्रशासन ने उन्हें उनके घर जाकर पेंशन का भुगतान करना शुरू कर दिया है. बीडीओ के मुताबिक, अब पंचायत अधिकारी को हर महीने देहुरी के घर जाकर वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान करने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि उसे व्हीलचेयर भी मुहैया कराई गई है. रायसुआं के सरपंच ने कहा कि नागरिक आपूर्ति सहायक देहुरी को उनके घर पर ही राशन उपलब्ध कराएंगे. ओडिशा सरकार मधु बाबू पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना जैसी योजनाओं के तहत 42 लाख बुजुर्गों को पेंशन प्रदान करती है.
ये भी पढ़ें: Fact Check: पाकिस्तानी कंपनी सप्लाई करती है तिरुपति मंदिर को घी? जानें, वायरल दावे का सच
Published at : 24 Sep 2024 10:49 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
अजित पवार के बेटे लड़ेंगे इलेक्शन? महाराष्ट्र चुनाव से पहले पिता अजित ने दिया यह जवाब
स्टाइलिश ड्रेस में निम्रत कौर ने ढाया कहर, साड़ी में बला की हसीन दिखीं मधु… देखें तस्वीरें
CM नीतीश पर चिराग ‘सॉफ्ट’, RJD से जुड़े सवालों पर भी खूब बोले, क्या है 2025 का प्लान? जानें
घर लौटते ही गिरफ्तार होगा ये क्रिकेटर? इस वजह से खानी पड़ सकती है जेल की हवा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनमोल कौंडिल्यअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार