हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीशिक्षाNTPC 2024: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन में जूनियर एग्जीक्यूटिव के 50 पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
NTPC 2024: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन में जूनियर एग्जीक्यूटिव के 50 पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती निकाली है. जिनके लिए उम्मीदवार फटाफट आवेदन कर लें.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 26 Oct 2024 09:12 PM (IST)
नौकरी करने की चाहत है तो ये खबर आपके बेहद ज्यादा काम की है. नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए उम्मीदवार जल्द अप्लाई कर लें.
नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने 2024 में जूनियर एग्जीक्यूटिव (बायोमास) पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बेहद ही करीब आ गई है.
इस भर्ती के तहत कुल 50 पदों पर योग्य उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NTPC की आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in के माध्यम से 28 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
NTPC में जूनियर एग्जीक्यूटिव (बायोमास) के पद पर नियुक्ति पाने वाले उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. इन सुविधाओं में कंपनी आवास या एचआरए स्वास्थ्य सुविधा और 40 हजार रुपये तक का मासिक वेतन शामिल है.
इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), महिला और दिव्यांग (PWD) उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट प्रदान की गई है, जिससे वे बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकते हैं.
अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले careers.ntpc.co.in पर जाएं. फिर उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए “जूनियर एग्जीक्यूटिव एप्लीकेशन” लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र में आवश्यक डिटेल्स भरें. अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
Published at : 26 Oct 2024 09:12 PM (IST)
शिक्षा फोटो गैलरी
शिक्षा वेब स्टोरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
रिया नाम बता की मीठी-मीठी बातें, फिर सामने आया केंद्र के खिलाफ ‘जंग’ का मामला; एक अरेस्ट
आने वाले वक्त में क्या होगा मूवी थिएटर्स का, क्या ओटीटी खत्म कर देगा सब कुछ?
राज ठाकरे की पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की एक और सूची, 15 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
आसमान छू रहीं प्रॉपर्टी की कीमतें, क्या अब मार्केट क्रैश की लटक रही तलवार
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
आनंद कुमार