हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वNorth Korea Suicide Drones : अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेना हुईं एक तो नॉर्थ कोरिया ने ड्रोन से उड़ा दिया टैंक, जानें क्या है मामला
North Korea Suicide Drones : अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेना हुईं एक तो नॉर्थ कोरिया ने ड्रोन से उड़ा दिया टैंक, जानें क्या है मामला
North Korea Suicide Drones : तानाशाह किम जोंग उन ने एक आत्मघाती ड्रोन तैयार किया है. उसकी टेस्टिंग भी उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने खुद देखी है
By : एबीपी लाइव | Edited By: Neha Bansal | Updated at : 26 Aug 2024 03:00 PM (IST)
ड्रोन की टेस्टिंग के दौरान किम जोंग उन भी रहे मौजूद
North Korea Suicide Drones : नॉर्थ कोरिया लगातार अपनी सैन्य शक्ति बढ़ाता जा रहा है. बीच में भी उसने कई मिसाइलों की टेस्टिंग की थी, जिसके बाद अमेरिका और दक्षिण कोरिया भड़क गए थे. अब तानाशाह किम जोंग उन ने एक आत्मघाती ड्रोन तैयार किया है. उसकी टेस्टिंग भी उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने खुद देखी है. वहां की मीडिया केसीएनए ने ड्रोन के टेस्ट की तस्वीरें भी जारी की हैं. उन तस्वीरों में किम जोंग भी दिख रहे हैं. सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा कि किम ने शनिवार को ड्रोन इंस्टीट्यूट ऑफ नॉर्थ कोरिया एकेडमी ऑफ डिफेंस साइंस का दौरा किया था. यहां कई तरह के ड्रोन के सफल परीक्षण को देखा. जारी तस्वीरों के मुताबिक, एक्स सेप वाला एक सफेद ड्रोन टैंक जैसे टारगेट को टकराकर नष्ट होते हुए दिखाया गया है. यह एक ऐसा ड्रोन है, जो लक्ष्य से टकराकर खुद भी नष्ट हो जाता है. अपने साथ यह टारगेट को भी तबाह कर देता है.
क्या होता है आत्मघाती ड्रोन?
आत्मघाती ड्रोन विस्फोटक ले जाने वाले ड्रोन होते हैं, इन्हें टारगेट के पास गिराने के हिसाब से ही तैयार किया जाता है. जो लक्ष्य से टकराकर खुद भी नष्ट हो जाता है. अपने साथ यह टारगेट को भी तबाह कर देता है. परमाणु हथियारों से लैस ये ड्रोन नॉर्थ कोरिया के बेड़े में शामिल होकर जमीन और समुद्र में दुश्मन के ठिकाने पर हमला कर सकेंगे. उत्तर कोरिया का ये ड्रोन परीक्षण ऐसे समय हुआ है, जब अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेना संयुक्त अभ्यास कर रही हैं. यह अभ्यास गुरुवार तक जारी रहेगा.
‘ड्रोन से लैस करना है सेना को’
बता दें कि किम जोंग का अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ तनाव है. कई बार एक दूसरे पर हमला भी कर चुके हैं. बीच में तो बैलून में कचरा भरकर दक्षिण कोरिया की तरफ उड़ाए गए थे, जिसके बाद काफी तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी. इसलिए किम जोंग अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ बढ़ते तनाव के बीच देश की सेना को एडवांस लेवल पर ले जा रहे हैं. किम ने कहा कि सैन्य प्रौद्योगिकियों और आधुनिक समय में युद्ध की स्थिति में ड्रोन का महत्व बढ़ गया है. ऐसे में हमें अपनी सेना को ड्रोन से लैस करना है.
Published at : 26 Aug 2024 03:00 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
चीनी सेना का नया फोकस; ताकतवर दुश्मनों और विरोधियों के खिलाफ जानिए प्लान
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर BJP की दूसरी लिस्ट जारी, जानिए किसे कहां से दिया टिकट
पीएम मोदी को पाकिस्तान बुलाने के लिए क्यों बेताब हैं शहबाज शरीफ?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ब्रॉडकास्टर का भारी नुकसान, ICC से मांगी 830 करोड़ रुपये की छूट
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शिवाजी सरकार