होमन्यूज़इंडियाNitin Gadkari: ‘कांग्रेस जैसा हाल हमारा भी होगा अगर…’, नितिन गडकरी ने BJP नेताओं को क्यों दी चेतावनी?
Nitin Gadkari: ‘कांग्रेस जैसा हाल हमारा भी होगा अगर…’, नितिन गडकरी ने BJP नेताओं को क्यों दी चेतावनी?
Nitin Gadkari News: नितिन गडकरी ने शुक्रवार को गोवा में BJP कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए जाति आधारित राजनीति की भी आलोचना की. गडकरी ने पार्टी नेताओं से हर निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करने को कहा.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Shubham Kumar | Updated at : 13 Jul 2024 09:23 AM (IST)
नितिन गडकरी ने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करने को कहा
Nitin Gadkari Latest Speech: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को गोवा में बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जहां अपने नेताओं और अपनी पार्टी की तारीफ की तो वहीं उसे आगाह भी किया.
नितिन गडकरी ने कहा कि बीजेपी अलग सोच वाली पार्टी है और यही कारण है कि वह लगातार जनता का विश्वास जीतने में कामयाब हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने भगवा दल को अतीत में कांग्रेस की गलतियों को दोहराने से बचने की भी बात कही. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने अतीत में कई गलतियां की जिसकी वजह से उसे सत्ता से बाहर होना पड़ा, अगर यही गलती हम भी करते हैं तो फिर उनके सत्ता से जाने और हमारे आने को कोई भी मतलब नहीं रह जाता है.’
लालकृष्ण आडवाणी की टिप्पणी का किया जिक्र
करीब 40 मिनट के भाषण में नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) की उस टिप्पणी का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने बीजेपी (BJP) को अलग सोच वाली पार्टी बताया था. उन्होंने कहा, ‘आडवाणी जी कहते थे कि हम अलग सोच वाले हैं तो हमें ये समझना होगा कि हम अन्य राजनीतिक दलों से कितने अलग हैं. हमें ये जानना चाहिए कि राजनीति के जरिए सामाजिक और आर्थिक सुधार लाया जा सकता है.’
जाति पर ये क्या कह गए गडकरी?
नितिन गडकरी ने अपने भाषण के दौरान जाति आधारित राजनीति के चलन की आलोचना करते हुए कहा, ‘जो करेगा जात की बात, उसे पड़ेगी कसकर लात.’ वो बोले, ‘मैंने व्यक्तिगत तौर पर जातिगत चलन पर न चलने का निर्णय लिया है और जाति आधारित राजनीति में नहीं पड़ूंगा.’ गडकरी ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसके मूल्यों से होती है जाति से नहीं.
बैठक में कौन-कौन रहा शामिल?
गोवा की राजधानी पणजी के निकट बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक में पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष सदानंद तनावडे, राज्य के सीएम प्रमोद सावंत समेत अन्य नेताओं ने शिरकत की. इस बैठक में नितिन गडकरी ने पार्टी नेताओं से हर निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करने और संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का भी आग्रह किया. चर्चा है कि इस बैठक में 2027 के विधानसभा चुनावों में सत्ता बरकरार रखने के लिए रणनीति पर भी खासी चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें
राजभवन के कर्मचारी ने ओडिशा राज्यपाल के बेटे पर लगाए मारपीट के आरोप, जानें क्या है मामला?
Published at : 13 Jul 2024 09:23 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
लोकसभा चुनाव के बाद बंगाल में उपचुनाव में भी चला ममता का ‘जादू’, चारों विधानसभा सीटों पर TMC आगे
केजरीवाल को जमानत देते वक्त सुप्रीम कोर्ट ने ED को लगाई फटकार, जानें आदेश में क्या क्या कहा?
अपनी विदाई में चौदहवीं का चांद लगीं अनंत की दुल्हनिया राधिका, सोने की ड्रेस में दिखाया रॉयल अंदाज
OPPO Reno12 Pro 5G: भरपूर AI फीचर्स वाला एक बेहतरीन फोन, जो बदल देगा आपका स्मार्टफोन एक्सपीरियंस
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार