UIDAI CEO Story: NIT से B.Tech की डिग्री, फिर UPSC क्रैक करके बने IAS, अब Aadhar में मिली ये जिम्मेदारी
IAS Story: यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में एक माना जाता है. जो कोई भी IAS ऑफिसर बनने का सपना देखते हैं, तो उन्हें UPSC की सिविल सेवा परीक्षा को पास करना होगा. इसके बाद उस परीक्षा में लाए गए रैंक के आधार पर आईएएस मिलता है. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्हें कैडर के अनुसार अलग-अलग राज्यों में भेजा जाता है. इसके बाद उनके कार्य अनुभव के आधार पर प्रमोशन भी दिया जाता है. ऐसे ही हाल ही में भुवनेश कुमार ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में पदभार ग्रहण किया है.
UIDAI के बनाए गए CEO
भुवनेश कुमार उत्तर प्रदेश कैडर के 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), कुरुक्षेत्र से ग्रेजुएट में गोल्ड मेडलिस्ट हैं. उनके पास केंद्र और राज्य स्तर पर प्रशासनिक सेवाओं का व्यापक अनुभव है. भुवनेश कुमार केंद्र सरकार इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर भी रहे हैं. फिलहाल अभी वह इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी के साथ वर्तमान में UIDAI के सीईओ पद पर भी कार्यरत हैं.
NIT से पूरी पढ़ाई
IAS भुवनेश कुमार ने एनआईटी कुरुक्षेत्र से अपनी पढ़ाई पूरी की हैं. वह वर्ष 1995 में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में शामिल हुए थे. उन्होंने अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट और असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में की हैं. इसके बाद वे संयुक्त मजिस्ट्रेट के तौर पर मेरठ में तैनात हुए.
उत्तर प्रदेश में कई अहम पदों पर रहे
जिला मजिस्ट्रेट: हमीरपुर और कौशाम्बी जिलों में प्रशासनिक जिम्मेदारियां संभाली.
प्रमुख सचिव: पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन विभाग.
विभागीय सचिव: वित्त, एमएसएमई, और तकनीकी शिक्षा.
मंडल आयुक्त: भूमि राजस्व से जुड़े मामलों की देखरेख.
उन्होंने खेल, युवा कल्याण, योजना, और व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्रों में भी प्रभावशाली योगदान रहा है.
नई जिम्मेदारी
भुवनेश कुमार ने यूआईडीएआई में अमित अग्रवाल का स्थान लिया है. इन्हें हाल ही में फार्मा सचिव नियुक्त किया गया था. यूआईडीएआई के सीईओ के तौर पर वे साइबर लॉ, डिजिटल पहचान और प्रौद्योगिकी से जुड़े प्रमुख मुद्दों का मैनेजमेंट करेंगे.
ये भी पढ़ें…
बिहार में इस आधार पर होगा शिक्षकों का ट्रांसफर, पहले इन लोगों को मिलेगी प्रायोरिटी
CUET PG 2025 के रजिस्ट्रेशन शुल्क में हुई बढ़ोतरी, आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें क्या-क्या हुआ बदलाव
Tags: Aadhar card, IAS Officer, UPSC, Upsc exam
FIRST PUBLISHED :
January 3, 2025, 16:40 IST