होमन्यूज़इंडियाNIA On Malegaon Blast: ‘सांप्रदायिक दरार पैदा करने के लिए किया गया था मालेगांव ब्लास्ट’, कोर्ट में NIA ने कही बड़ी बात
NIA On Malegaon Blast: ‘सांप्रदायिक दरार पैदा करने के लिए किया गया था मालेगांव ब्लास्ट’, कोर्ट में NIA ने कही बड़ी बात
Malegaon Blast: एनआईए ने मालेगांव ब्लास्ट मामले पर कहा कि विस्फोट की घटना को अंजाम सांप्रदायिकता फैलाने के लिए किया गया था. इस घटना में छह लोगों की मौत हुई थी.
By : पीटीआई- भाषा | Edited By: Vikas Kumar | Updated at : 25 Jul 2024 11:42 PM (IST)
एनआईए ने कहा कि मालेगांव ब्लास्ट सांप्रदायिकता फैलाने के लिए हुआ
NIA On Malegaon Blast: मालेगांव ब्लास्ट मामले में गुरुवार (25 जुलाई) को मुंबई की एक विशेष अदालत में अंतिम दलीलें सुनी गईं. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कहा कि मालेगांव विस्फोट सांप्रदायिक दरार पैदा करने के लिए किया गया था और साजिशकर्ताओं की कोशिश राज्य की आंतरिक सुरक्षा को खतरे में डालना था.
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) का पक्ष रख रहे विशेष लोक अभियोजक अविनाश रसाल और अनुश्री रसाल ने कहा, ‘यह रमजान का पवित्र महीना था और नवरात्रि उत्सव शुरू होने वाला था. साजिशकर्ताओं ने लोगों को आतंकित करने और जान-माल का नुकसान करने के इरादे से ये विस्फोट किए थे.’
‘सांप्रदायिक दरार पैदा करना भी था लक्ष्य’
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के मुताबिक, ‘यह घटना समुदाय के लिए आवश्यक आपूर्ति और सेवाओं को बाधित करने, सांप्रदायिक दरार पैदा करने और राज्य की आंतरिक सुरक्षा को खतरे में डालने के इरादे से की गई थी.’ बता दें कि इस मामले की जांच शुरू में महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने की थी. इसके बाद इसे केंद्रीय एजेंसी एनआईए को सौंप दिया गया था.
कितने लोगों की गई जान?
मालेगांव में 29 सितंबर 2008 को अंजुमन चौक और भीकू चौक के बीच स्थित शकील गुड्स ट्रांसपोर्ट कंपनी के सामने रात नौ बजकर 35 मिनट पर हुए बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई थी तथा 101 लोग घायल हुए थे. अभियोजन पक्ष के अनुसार, यह विस्फोट एक मोटरसाइकिल (जो कथित तौर पर भोपाल की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर की थी) में लगे एक संवर्धित विस्फोटक उपकरण द्वारा किया गया था.
प्रज्ञा ठाकुर भी कर रहीं मुकदमे का सामना
इस मामले में भाजपा की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित सहित सात आरोपी मुकदमे का सामना कर रहे हैं. इस मामले में घटना के लगभग 16 साल बाद बृहस्पतिवार को अंतिम दलीलें शुरू हुईं. अभियोजन पक्ष के अनुसार, यह विस्फोट एक मोटरसाइकिल (जो कथित तौर पर भोपाल की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर की थी) में लगे एक संवर्धित विस्फोटक उपकरण द्वारा किया गया था.
सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों में से एक समीर कुलकर्णी के खिलाफ मुकदमे पर रोक लगा दी है. मामले में ठाकुर और पुरोहित के अलावा अन्य आरोपी मेजर रमेश उपाध्याय (सेवानिवृत्त), अजय राहिरकर, सुधाकर द्विवेदी और सुधाकर चतुर्वेदी हैं. सभी पर गैरकानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के प्रावधानों के तहत मुकदमा चल रहा है.
अंतिम दलील में अभियोजन पक्ष ने एटीएस जांच का हवाला दिया, जिसमें दावा किया गया था कि आरोपी पुरोहित कश्मीर में अपनी तैनाती पूरी करने के बाद वहां से आरडीएक्स अपने साथ लाया था और उसे अपने घर में रखा था.
ये भी पढ़ें: अमृतपाल सिंह पर बयान देकर ‘अपनों’ के ही निशाने पर आए चन्नी! हनुमान बेनीवाल बोले- ‘इंडिया गठबंधन का…’
Published at : 25 Jul 2024 11:42 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
एस जयशंकर ने की चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात, LAC के मुद्दे पर सुना दी दो टूक, कह दी ये बात
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बलिया अवैध वसूली मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, CO सस्पेंड और ASP-एसपी का तबादला
एल्विश यादव के खिलाफ वाराणसी में शिकायत दर्ज, काशी विश्वनाथ मंदिर में ऐसी हरकत करने पर फंसे
बेरहम इंग्लैंड का घातक गेंदबाज, तोड़ दिया वेस्टइंडीज के प्लेयर का हाथ
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शिवाजी सरकार