होमन्यूज़इंडियाNIA Action: भारत के खिलाफ बड़ी साजिश का पर्दाफाश, असम ग्रेनेड हमले में उल्फा के छह आतंकियों पर NIA का एक्शन
NIA Action: भारत के खिलाफ बड़ी साजिश का पर्दाफाश, असम ग्रेनेड हमले में उल्फा के छह आतंकियों पर NIA का एक्शन
NIA Action: म्यांमार का उल्फा-आई एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है. उल्फा-आई ने 22 नवंबर 2023 को असम के तिनसुकिया जिले के काकोपर में स्थित सेना के शिविर पर हमले की साजिश रची थी.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 29 May 2024 10:09 PM (IST)
असम ग्रेनेड हमले में उल्फा के छह आतंकियों पर NIA का एक्शन (फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )
NIA Action: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित संगठन उल्फा (आई) की ओर से असम में सेना के शिविर पर किए गए हमले में शामिल छह आतंकियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. जिसमें से चार फरार है और दो को गिरफ्तार किया गया है. NIA ने इस आरोपपत्र में भारत विरोधी एजेंडे के तहत सेना के शिविरों को निशाना बनाने की साजिश का खुलासा किया गया है.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गहन जांच के बाद बुधवार (29, मई) को असम में उल्फा (आई) द्वारा सेना के शिविर पर किए गए आतंकी हमले से जुड़े 2023 के मामले में आईपीसी, यूए(पी) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत छह आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है.
क्या है असम उल्फा-आई?
दरअसल, म्यांमार स्थित यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा-आई) एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है. उल्फा-आई ने 22 नवंबर 2023 को असम के तिनसुकिया जिले के काकोपर में स्थित सेना के शिविर पर हमले की साजिश रची थी. दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने सेना शिविर पर दो ग्रेनेड फेंके थे. हालांकि, इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ था.
एनआईए ने कोर्ट को क्या बताया
एनआईए ने बुधवार (29 मई) को गुवाहाटी की विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया. उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित संगठन के परेश बरुआ, एसएस ब्रिगेडियर अरुणोदय दोहुतिया, एसएस द्वितीय लेफ्टिनेंट सौरव असोम, एसएस कैप्टन अभिजीत गोगोई और दो अन्य लोगों ने सेना शिविर पर हमले की साजिश रची थी. NIA ने बताया कि पराग और बिजॉय को दिसंबर 2023 की शुरुआत में तिनसुकिया जिले से गिरफ्तार किया गया था, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं.
आरोपपत्र में गहरी साजिश का हुआ खुलासा
इस आरोपपत्र ने म्यांमार स्थित उल्फा (आई) के शीर्ष नेतृत्व द्वारा रची गई गहरी साजिश को उजागर किया है. आरोप पत्र के माध्यम से प्रतिबंधित संगठन के नापाक, भारत विरोधी अलगाववादी एजेंडे के मकसद का भी पर्दाफाश हुआ है. एनआईए की जांच के अनुसार, उल्फा (आई) संगठन में युवाओं की भर्ती के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा रहा था. साथ ही उन्हें आतंकवादी गतिविधियों के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाता था. हमले में शामिल अन्य साजिशकर्ताओं और आरोपियों के सहयोगियों की पहचान करने और पूरे आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए एनआईए की जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें- NIA Raids: 15 जगह छापे, 5 गिरफ्तारी, जानिए NIA ने कैसे किया इंटरनेशनल ह्यूमन ट्रैफिकिंग गिरोह का भांडाफोड़
Published at : 29 May 2024 10:08 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘ये हमारे लिए जीने-मरने का चुनाव’, मुस्लिमों को लेकर ऐसा क्यों बोले ज्ञानवापी मस्जिद की कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी मोहम्मद यासीन
‘बीजेपी को मिल सकती थीं पंजाब में 11 सीट, अगर…’ 2024 के साथ 2027 के चुनावों पर भी इस नेता ने कर दिया बड़ा दावा
पत्नी से बहस और लड़ने वालों से रुठ जाती हैं लक्ष्मी जी, मौका पाकर राहु भी हो जाता है एक्टिव
इन मशहूर एक्टर्स के रहे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, एक की पत्नी पहुंच गई थी कोर्ट
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शोभित सुमन, राजनीतिक टिप्पणीकारमीडिया शोधार्थी