NHAI में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का अवसर, बस चाहिए होगी ये योग्यता, 200000 पाएं सैलरी
NHAI Recruitment 2024: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा अवसर है. एनएचएआई ने इसके लिए जनरल मैनेजर (तकनीकी), डिप्टी जनरल मैनेजर (तकनीकी) और मैनेजर (तकनीकी) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों जो भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. एनएचएआई के इन पदों के लिए भर्तियां शुरू हो गई है.
एनएचएआई के इस भर्ती के माध्यम से कुल 60 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी एनएचएआई में काम करने की इच्छा रखते हैं, तो 22 अक्टूबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करने से पहले नीचे दिए गए तमाम खास बातों को गौर से पढ़ें.
एनएचएआई में इन पदों पर हो रही है भर्तियां
जनरल मैनेजर (तकनीकी)- 20 पद
डिप्टी जनरल मैनेजर (तकनीकी)- 20 पद
मैनेजर (तकनीकी)- 20 पद
कुल पदों की संख्या- 60 पद
एनएचएआई में फॉर्म भरने के लिए आयु सीमा
एनएचएआई भर्ती 2024 के लिए जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
एनएचएआई में अप्लाई करने की क्या है योग्यता
उम्मीदवार जो भी एनएचएआई भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
एनएचएआई में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
एनएचएआई के इस भर्ती के तहत चुने गए उम्मीदवारों को निम्नलिखित भुगतान किया जाएगा.
जनरल मैनेजर (तकनीकी) लेवल-13 (रु.123100-215900) / (पूर्व-संशोधित)
पीबी-4 (रु.37400-67000) ग्रेड वेतन रु.8,700/-
डिप्टी जनरल मैनेजर (तकनीकी) लेवल-12 (रु.78800-209200) / (पूर्व-संशोधित)
पीबी-3 (रु.15600-39100) ग्रेड वेतन रु.7600/-
मैनेजर (तकनीकी) लेवल-11 (रु.67,700- 2,08,700) / (पूर्व संशोधित)
पीबी-3 (रु. 15,600- 39,100) ग्रेड पे रु. 6600/-
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
NHAI Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
NHAI Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
एनएचएआई में ऐसे करें आवेदन
एनएचएआई भर्ती 2024 की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म भरकर और उसी पोर्टल पर जमा करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद विधिवत भरा हुआ आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट एनएचएआई को निम्नलिखित पते पर भेजना होगा.
डीजीएम (एचआर/एडमिन.) – III, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, प्लॉट नंबर जी5 और 6, सेक्टर-10, द्वारका, नई दिल्ली – 110075
ये भी पढ़ें…
NEET पीजी की आंसर की क्यों नहीं होती है जारी, क्या है इसके पीछे की वजह? पढ़ें यहां तमाम डिटेल
नवोदय विद्यालय कक्षा 6 JNVST 2025 के लिए आवेदन शुरू, navodaya.gov.in पर ऐसे करें अप्लाई
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED :
August 29, 2024, 19:58 IST