होमन्यूज़इंडियाNew Criminal Laws: भारतीय न्याय संहिता लागू होते ही दिल्ली में पहली FIR, रेलवे स्टेशन के पास गुटखा बेचने वाले शख्स पर केस
New Criminal Laws: भारतीय न्याय संहिता लागू होते ही दिल्ली में पहली FIR, रेलवे स्टेशन के पास गुटखा बेचने वाले शख्स पर केस
Bharatiya Nyaya Sanhita: भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) ने 163 साल पुराने आईपीसी की जगह ली है. इस कई तरह के अपराधों के लिए सख्त सजा का प्रावधान किया गया है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Anwar Ansari | Updated at : 01 Jul 2024 09:01 AM (IST)
दिल्ली पुलिस ( Image Source :PTI )
First FIR in BNS: भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत सेंट्रल दिल्ली के कमला मार्किट थाने में नए कानून के हिसाब से सोमवार (1 जुलाई) को पहली एफआईआर दर्ज हुई है. देर रात पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की टीम ने देखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास एक शख्स ने बीच सड़क पर रेहड़ी लगाई हुई है. वह उस पर पानी और गुटखा बेच रहा है. इस वजह से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है. इसके बाद पुलिस ने इस शख्स के खिलाफ बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की.
पुलिस ने कई बार रेहड़ी लगाकर बिक्री करने वाले शख्स से वहां से हटने को कहा, ताकि रास्ता साफ हो जाए और लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. हालांकि, वह पुलिसकर्मियों की बात को नजरअंदाज करता रहा और उसे मानने से इनकार कर दिया. उसने अपनी मजबूरी बताई और वहां से चला गया. इसके बाद पुलिस ने उसका नाम-पता पूछकर नए कानून बीएनएस की धारा 285 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह इस कानून के तहत दर्ज की गई पहली एफआईआर है.
तीन नए आपराधिक कानूनों ने किन पुराने कानूनों की जगह ली?
दरअसल, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1 जुलाई से देशभर में लागू हो गए हैं. इन्हें तीन नए आपराधिक कानूनों के तौर पर जाना जा रहा है. इन कानूनों ने ब्रिटिश काल के भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह ली है. भारतीय दंड संहिता 163 साल पुराना कानून था, जिसकी जगह अब बीएनएस ने ले ली है. बीएनएस में धोखाधड़ी से लेकर संगठित अपराध के लिए कड़ी सजा का प्रावधान है.
भारतीय न्याय संहिता में क्या है खास?
भारतीय न्याय संहिता यानी बीएनएस में 358 सेक्शन हैं, जबकि आईपीसी में 511 सेक्शन हुआ करते थे. इसमें 21 नए तरह के अपराधों को शामिल किया गया है. 41 अपराधों के लिए कारावास की सजा की अवधि को बढ़ाया गया है. 82 अपराधों में जुर्माने की राशि को भी बढ़ाया गया है. बीएनएस में 25 ऐसे अपराध हैं, जिसमें कम से कम सजा का प्रावधान किया गया है. नए कानून में 6 ऐसे अपराध हैं, जिनके लिए सामाजिक सेवा का दंड दिया जाएगा. साथ ही अपराध के 19 सेक्शंस को हटा दिया गया है.
हालांकि, यहां गौर करने वाली बात ये है कि जिन अपराधों में मुकदमों को 1 जुलाई से पहले दर्ज किया गया है, उनमें कार्रवाई आईपीसी, सीआरपीसी और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत ही होगी. केंद्र सरकार ने फरवरी में ही गजट नोटिफिकेशन जारी कर तीनों नए आपराधिक कानूनों को 1 जुलाई से लागू करने का ऐलान किया था.
यह भी पढ़ें: Criminal Laws Implementation: अपराध पर कसेगी लगाम, देश में लागू हो रहे 3 नए कानून, जानिए कितना दिखेगा बदलाव
Published at : 01 Jul 2024 08:32 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
चीन ने अमेरिका लगाया फोन, कहा- ताइवान स्वतंत्रता की बात की तो विनाश होगा, तनाव बढ़ा
Live: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर होगी चर्चा, NEET मामले पर संसद में आज हंगामे के आसार
बॉक्स ऑफिस पर गदर काटने आने वाली हैं साउथ की ये धांसू फिल्में, तारीख कर लें नोट
ज्यादा सब्ज़ी हो या ज़्यादा वर्कआउट, इन हेल्दी आदतों की अति भी पहुंचा सकती है आपको नुकसान
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
व्यालोक पाठक