होमन्यूज़विश्वNepal Landslide : नेपाल में लैंडस्लाइड और भारी बारिश का कहर, 14 लोगों की मौत, कई लापता
Nepal Landslide : नेपाल में लैंडस्लाइड और भारी बारिश का कहर, 14 लोगों की मौत, कई लापता
Nepal Landslide : नेपाल में लैंडस्लाइड और बिजली गिरने के कारण 14 लोग मारे जा चुके हैं. 8 लोग लैंडस्लाइड के कारण मारे गए हैं, जबकि 5 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई है
By : एबीपी लाइव | Edited By: Neha Bansal | Updated at : 27 Jun 2024 11:03 AM (IST)
नेपाल में बारिश के कारण सैकड़ों लोग बेघर भी हो गए हैं ( Image Source :AFP )
Nepal Landslide : भूकंप हो या बारिश की सुनामी, हमेशा सबसे ज्यादा नेपाल में इसका असर पड़ता है. इस बार भी नेपाल में बारिश के चलते तबाही मची हुई है. भारी बारिश, लैंडस्लाइड और बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं. नेपाल के नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDRRMA) के मुताबिक, यहां देश क अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश हुई है. लैंडस्लाइड और बिजली गिरने के कारण 14 लोग मार जा चुके है. 8 लोग लैंडस्लाइड के कारण मारे गए हैं, जबकि 5 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई है. वहीं, एक शख्स बाढ़ के कारण मारा गया है.
अब तक 147 घटनाएं हो चुकी हैं नेपाल में
NDRRMA के मुताबिक, ऐेसी अब तक कुल 44 घटनाएं दर्ज हुई हैं. लैंडस्लाइड में 2 लोग अभी लापता हैं, जबकि 10 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. नेपाल के गृह मंत्रालय के मुताबिक, मानसून के सक्रिय होने से अब तक 17 दिनों में 28 लोग मर चुके हैं. इसके कारण 33 जिले प्रभावित हुए हैं, जिनमें 147 घटनाएं सामने आई हैं. बिजली गिरने की घटनाओं में 13 लोगों की मौत हुई है. जबकि लैंडस्लाइड के कारण 14 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. NDRMA के प्रवक्ता दीजन ने बताया कि 26 जून को कुल 44 घटनाएं दर्ज कीं. उन घटनाओं में 14 लोगों की जान चली गई, जिनमें से 8 की मौत भूस्खलन और 5 की मौत बिजली गिरने के कारण हुई. वहीं, एक शख्स की जान बाढ़ के कारण गई है.
नेपाल के इन इलाकों में हुई घटना
भारी बारिश के कारण बुधवार को लामजंग में भूस्खलन से 5 लोगों की मौत हुई. वहीं, कास्की में 2 और ओखलधुंगा में एक व्यक्ति की जान गई, जबकि बाढ़ की घटना में एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई है. गृह मंत्रालय के अनुसार, नेपाल में पिछले 17 दिनों में कुल 28 लोगों की जान जा चुकी है. साथ ही मानसून के कारण 33 जिले प्रभावित हुए हैं, जिसमें 17 दिनों की अवधि में कुल 147 घटनाएं दर्ज की गई हैं.
Published at : 27 Jun 2024 11:03 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘बिगड़ी लालकृष्ण आडवाणी की तबियत’, AIIMS ने जारी किया हेल्थ अपडेट
उदास चेहरे, नम आंखें; सेमीफाइनल की हार के बाद अफगान ड्रेसिंग रूम में मातम
UP में BJP के प्रदर्शन से चिंतित RSS, समीक्षा बैठक में सामने आई हार की ‘असल’ वजह
ड्राई स्किन की वजह से आप भी हैं परेशान तो फॉलो करें ये खास स्किन केयर रूटीन
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
रविभूषणवरिष्ठ स्तंभकार