होमन्यूज़इंडियाNEET-PG Exam Date: ‘दो दिनों में हो जाएगा NEET-PG एग्जाम की नई तारीखों का ऐलान’, बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
NEET-PG Exam Date: ‘दो दिनों में हो जाएगा NEET-PG एग्जाम की नई तारीखों का ऐलान’, बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
Neet-PG Exam Date: नीट परीक्षा के मुद्दे पर विपक्ष की ओर से केंद्र सरकार पर निशाना साधे जाने के बारे में पूछे गए सवाल का उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस चर्चा नहीं चाहती. वह चर्चा से भागना चाहती है.’
By : पीटीआई- भाषा | Updated at : 29 Jun 2024 10:43 PM (IST)
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )
Neet-PG Exam Date: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार (29 जून) को कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) अगले दो दिन के भीतर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (नीट-पीजी) के लिए नई तारीख की घोषणा करेगा.
प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर बढ़ते विवाद के बीच एहतियाती कदम उठाते हुए पिछले सप्ताह रद्द की गई परीक्षाओं में नीट-पीजी की परीक्षा भी शामिल है. प्रधान ने हरियाणा के पंचकूला में संवाददाताओं से कहा, ‘‘नीट-पीजी के लिए तिथि की घोषणा एनबीई द्वारा एक या दो दिन में की जाएगी.’’
धर्मेंद्र प्रधान की यह टिप्पणी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा उन तीन परीक्षाओं के लिए संशोधित तिथियों की घोषणा के एक दिन बाद आई है, जिन्हें रद्द कर दिया गया था.
21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी आयोजित
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) परीक्षा 18 जून को आयोजित की गई थी, लेकिन एक दिन बाद ही इसे रद्द कर दिया गया था. यह परीक्षा अब नए सिरे से 21 अगस्त से चार सितंबर तक आयोजित की जाएगी. शिक्षा मंत्रालय को सूचना मिली थी कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया है, जिसके बाद यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी.
प्रधान ने कहा था कि प्रश्नपत्र डार्कनेट पर लीक हुआ और टेलीग्राम ऐप पर सार्वजनिक हुआ था. मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सीएसआईआर यूजीसी-नेट को एहतियात के तौर पर स्थगित कर दिया गया था. अब यह परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित होंगी.
एनसीईटी परीक्षा भी हुई थी रद्द
आईआईटी, एनआईटी, आरआईई और सरकारी कॉलेज के साथ ही चुनिंदा केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालयों या संस्थानों में चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) में प्रवेश के लिए ‘नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट’ (एनसीईटी) अब 10 जुलाई को होगा. ये परीक्षा इससे पहले 12 जून को होनी थी, लेकिन इसे निर्धारित समय से कुछ घंटे पहले स्थगित कर दिया गया था.
वहीं, नीट परीक्षा के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र पर निशाना साधे जाने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए प्रधान ने कहा, ‘कांग्रेस चर्चा नहीं चाहती. वह चर्चा से भागना चाहती है. उसका एकमात्र उद्देश्य अराजकता, भ्रम पैदा करना और पूरे संस्थागत तंत्र के सुचारू संचालन में बाधा उत्पन्न करना है.’
ये भी पढ़ें:
Published at : 29 Jun 2024 10:28 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
टीम इंडिया बनी विश्व विजेता… पीएम मोदी से लेकर मल्लिकार्जुन खरगे तक ने दी बधाई, जानें क्या कहा
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
केदारनाथ धाम में बाबा के भक्तों का सैलाब, अब तक 10 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
‘कल्कि 2898 एडी’ में कमल हासन को मिला कम स्क्रीन टाइम, बोले – ‘अभी तो शुरू..’
34 पर गिरे 3 विकेट, फिर कोहली-अक्षर का कमाल, दक्षिण अफ्रीका के सामने 177 रनों का लक्ष्य
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार