होमन्यूज़इंडियाMuslim population in India: 65 सालों में 43 फीसदी बढ़ी भारत में मुस्लिम आबादी की हिस्सेदारी, जानें बाकी समुदायों का हाल
Muslim population in India: 65 सालों में 43 फीसदी बढ़ी भारत में मुस्लिम आबादी की हिस्सेदारी, जानें बाकी समुदायों का हाल
Share of Muslim population in India: ESP-PM के वर्किंग पेपर के मुताबिक भारत में न सिर्फ मुस्लिम आबादी बल्कि सिख, ईसाई और बौद्ध धर्म की आबादी की हिस्सेदारी में भी बढ़त दर्ज की गई है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 08 May 2024 11:45 PM (IST)
भारत में बढ़ी मुस्लिम आबादी की हिस्सेदारी ( Image Source :PTI )
Share of Muslim population in India: इकोनॉमिक एडवायजरी काउंसिल टू प्राइम मिनिस्टर (ESP-PM) ने एक वर्किंग पेपर जारी किया है, जिसके मुताबिक भारत में 1950 से 2015 तक धार्मिक बहुसंख्यक आबादी की हिस्सेदारी में 7.81 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं इसी अवधि के दौरान मुस्लिम आबादी की हिस्सेदारी 43.15 प्रतिशत बढ़ गई है. इस वर्किंग पेपर में जिन 167 देशों का विश्लेषण किया गया है, उनमें सिर्फ म्यांमार ही धार्मिक बहुसंख्यक आबादी की हिस्सेदारी में आई गिरावट के मामले में भारत से आगे है. म्यांमार में धार्मिक बहुसंख्यक आबादी की हिस्सेदारी में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है.
1950 से 2015 के बीच भारत में धार्मिक बहुसंख्यक आबादी की संख्या में 7.81 फीसदी की गिरावट आई है, यानी ये आंकड़ा 84.68 फीसदी से 78.06 फीसदी हो गया है. वहीं भारत में 1950 में मुस्लिम आबादी 9.84 फीसदी की हिस्सेदारी पर थी, जो कि 2015 में 14.09 फीसदी हो गई है, यानी मुस्लिम आबादी की हिस्सेदारी में 43.15 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है.
भारत के पड़ोसी देशों में घटी अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी
दक्षिण एशिया के पड़ोसी देशों से तुलना करें तो धार्मिक बहुसंख्यक आबादी की गिरावट के मामले में भारत सिर्फ म्यांमार से ही पीछे है. इस पेपर की मानें तो भारत में अल्पसंख्यक समुदाय न सिर्फ सुरक्षित हैं बल्कि फल-फूल रहे हैं. ये दावा तब और मजबूत हो जाता है, जब रिपोर्ट में बताया जाता है कि भारत के पड़ोसी देशों- बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, भूटान और अफगानिस्तान में धार्मिक बहुसंख्यक आबादी की हिस्सेदारी बढ़ी है और धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय की आबादी में भारी गिरावट हुई है.
सिर्फ मुस्लिम ही नहीं सिख, ईसाई की हिस्सेदारी भी बढ़ी
रिपोर्ट के मुताबिक भारत में मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध और सिख समुदाय की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी हुई है और जैन और पारसी समुदाय की आबादी में गिरावट आई है. ईसाई समुदाय की आबादी 1950 में 2.24 फीसदी थी जो कि 2015 तक 5.38 फीसदी बढ़कर अब 2.36 फीसदी हो गई है. सिख आबादी 1.24 फीसदी से बढ़कर 1.85 फीसदी हो गई है. 1950 से 2015 के बीच भारत में सिख आबादी की हिस्सेदारी में 6.58 फीसदी की बढ़त हुई है. बौद्ध समुदाय की आबादी 1950 में 0.05 फीसदी थी, जो कि 2015 में बढ़कर 0.81 फीसदी हो गई.
जैन और पारसी समुदाय की हिस्सेदारी में भी आई गिरावट
वहीं जैन समुदाय की आबादी में गिरावट दर्ज हुई है. 1950 में जैन समुदाय की भारत में 0.45 फीसदी हिस्सेदारी थी, जो कि 2015 में घटकर 0.36 फीसदी हो गई है. पारसी समाज की आबादी में 85 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. 1950 में पारसी समुदाय की आबादी की हिस्सेदारी 0.03 फीसदी थी, जो 2015 में 0.004 तक गिर गई है.
‘कोई कहीं दूर अमेरिका में बैठा है…’, सैम पित्रोदा के बयान प्रियंका गांधी ने और क्या कहा?
Published at : 08 May 2024 11:37 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कुलगाम एनकाउंटर में ढेर हुआ एक और आतंकी, सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता
गुजरात: शख्स ने पोलिंग बूथ के अंदर की लाइव स्ट्रीमिंग, कांग्रेस का दावा- ‘ये BJP नेता का बेटा’
काजोल को ‘बाजीगर’ से निकालना चाहता था ये शख्स, डायरेक्टर ने किया रिवील
नस्लीय बयान पर मचा बवाल तो सैम पित्रोदा ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस ने झट से किया मंजूर
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
उत्कर्ष सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकारSenior Journalist