होमन्यूज़विश्वMuharram 2024 : मोहर्रम से पहले इस मुस्लिम देश का बड़ा फैसला, खून बहाना, छाती पीटना बैन
Muharram 2024 : मोहर्रम से पहले इस मुस्लिम देश का बड़ा फैसला, खून बहाना, छाती पीटना बैन
Chest Beating on Moharram: तालिबान ने शरिया कानून के तहत अफगानिस्तान में मोहर्रम का त्योहार मनाने को लेकर कड़े कानून बनाए हैं. इसके तहत मोहर्रम पर छाती पीटने पर बैन लगाया गया है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Kamal Kumar Mishra | Updated at : 17 Jul 2024 09:03 AM (IST)
प्रतीकात्मक तस्वीर.
Source : @SMNaqi21
Chest Beating on Moharram: शरिया कानून के तहत चलने वाले देश अफगानिस्तान में तालिबानी शासन ने मोहर्रम पर छाती पीटने और खुद को मारने पर बैन लगा दिया है. मोहर्रम को लेकर तालिबान ने कड़े कानून बनाए हैं, जिसमें कहा गया है कि शोक मनाने वाले समूहों को अब खुद को मारना मना है. इसके साथ ही मोहर्रम पर छाती पीटना पूरी तरह से वर्जित है. आदेश न मानने वालों को कड़े दंड भुगतने की चेतावनी दी गई है. अफगानिस्तान में मोहर्रम को लेकर बनाए गए कानून से पहले शिया धर्म गुरुओं से बकायदा सहमति ली गई है.
अफगानिस्तान में मोहर्रम को लेकर बनाए गए नियम-
- तालिबान के नए नियमों के मुताबिक, मोहर्रम के समारोह केवल मस्जिदों या सरकारी अधिकारियों और शिया विद्वानों की तरफ से बताए गए स्थानों पर ही आयोजित किए जाएंगे.
- शिया आबादी वाले क्षेत्रों में शोक समारोह केवल शिया मस्जिदों में ही आयोजित किए जाने चाहिए. झंडा फहराने का कार्यक्रम केवल विशेष परिस्थितियों में ही किया जाएगा.
- शोक मनाने वालों को समूह में नहीं आने के लिए कहा गया है. शोक मनाने वालों को प्रवेश करने के बाद मस्जिदों का दरवाजा बंद कर देना चाहिए. बंद दरवाजे के पीछे ही शोक समारोह मनाए जाएंगे.
- शोक समारोह के दौरान विलाप पाठ और अन्य ऑडियो नहीं बजना चाहिए. झंडे केवल मस्जिदों के पास ही लगाए जाने चाहिए.
- झंडों और पोस्ट पर किसी भी तरह के राजनीतिक नारे, अनुचित फोटो या दूसरे देशों की शर्तों को लिखना पूरी तरह से मना है.
- जिस जगह पर झंडे वितरित होंगे वह पहले से स्थान तय होना चाहिए. इन समारोहों में सुन्नी मुसलमानों को नहीं बुलाया जाना चाहिए. समारोह में छाती पीटना मना है.
बताया जा रहा है कि तालिबानी शासन वाले अफगानिस्तान में इन नियमों को बनाने से पहले बकायदा बैठक बुलाई गई और शिया धर्म गुरुओं के हस्ताक्षर भी सहमति पत्र पर लिए गए. तालिबान ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वह शरिया कानून के तहत कानून चलाते हैं. इस कानून के तहत किसी भी व्यक्ति का मजाक बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जो इन शर्तों को नहीं मानेंगे उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः China Military Base: चीन भारत पर हमले की कर रहा बड़ी साजिश! POK के करीब 13000 फीट की ऊंचाई पर बना रहा सैन्य अड्डा
Published at : 17 Jul 2024 09:00 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
बिहार के मुसलमानों को लेकर क्या बोल गए प्रशांत किशोर? सुनकर लालू-नीतीश हो जाएंगे परेशान
कल उमस ने किया परेशान, आज भीग जाएगी दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत में कहां कितनी बारिश, पढ़ें IMD की भविष्यवाणी
ढोल-नगाड़े और फूलों की बारिश के साथ न्यूली मैरिड अनंत-राधिका का जामनगर में हुआ ग्रैंड वेलकम
इस क्लाउड कंपनी को खरीदेंगे अडानी, सिरियस डिजिटेक जेवी के जरिए हुआ करार
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शाइस्ता अम्बरऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की चेयरपर्सन