हिंदी न्यूज़एग्रीकल्चरMSP: किस फसल पर सरकार ने कितनी बढ़ाई MSP, जानें अब किसानों को कितना होगा फायदा?
केंद्र सरकार ने 6 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने को लेकर मंजूरी दी है. ये रबी की फसलें आइए जानते हैं नई एमएसपी क्या है…
By : एबीपी लाइव | Edited By: chandrel3019 | Updated at : 16 Oct 2024 04:15 PM (IST)
दिवाली का त्यौहार बेहद करीब आ गया है. ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से किसानों को बड़ी सौगात दी गई है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में रबी की 6 फसलों के एमएसपी यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाने की मंजूरी दी गई है. इन फसलों में चना, गेहूं, मसूर, सरसों, जौ और सनफ्लॉवर सीड्स शामिल हैं.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस महत्वपूर्ण फैसले की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि गेहूं का एमएसपी 150 रुपये बढ़कर 2,425 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. वहीं, सरसों की नई एमएसपी 300 रुपये बढ़ाकर 5,950 रुपये प्रति क्विंटल की गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार का मकसद गेंहू उत्पादकों को उनके उत्पाद का बेहतर मूल्य दिलाना है. जिससे वह अपने उत्पादन लागत को कवर कर सकें. साथ ही बाजार में उतार-चढ़ाव से कुछ सुरक्षा प्राप्त कर सकें.
इन फसलों की भी बढ़ी एमएसपी
इसके साथ-साथ चना (देसी) का एमएसपी 210 रुपये बढ़कर 5,650 रुपये प्रति क्विंटल, जौ का एमएसपी 130 रुपये बढ़कर 1,980 रुपये प्रति क्विंटल, और मसूर की दर 275 रुपये बढ़ाकर 6,700 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है. सनफ्लॉवर सीड्स के लिए भी 140 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिससे इसकी नई दर 5,940 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है.
एमएसपी पहले कितनी और अब कितनी
- गेहूं – पहले: 2275 रुपये, अब: 2425 रुपये
- चना – पहले: 5440 रुपये, अब: 5650
- मसूर – पहले: 6425 रुपये, अब: 6700 रुपये
- जौ – पहले: 1850 रुपये, अब: 1980 रुपये
- सरसों – पहले: 5650 रुपये, अब: 5950 रुपये
- सनफ्लॉवर सीड्स – पहले: 5800 रुपये, अब: 5940 रुपये
#Cabinet approves Minimum Support Prices (MSP) for Rabi Crops for Marketing Season 2025-26
➡️ Government has increased the MSP of Rabi Crops for Marketing Season 2025-26, to ensure remunerative prices to the growers for their produce
➡️ The absolute highest increase in MSP… pic.twitter.com/5SGRqzumFE
— PIB India (@PIB_India) October 16, 2024
सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य वह राशि है, जिस पर फसलों की सरकारी खरीद होती है. बाजार में इन फसलों के दाम कभी-कभी एमएसपी से ऊपर या नीचे हो सकते हैं, लेकिन एमएसपी का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को सुरक्षित करना है. सरकार खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कृषि उपजों की बड़ी मात्रा में खरीद करती है, जिससे फसल की बुवाई में किसानों को प्रेरणा मिलती है.
क्या बोले किसान
रबी की 6 फसलों पर एमएसपी बढ़ने की बात सुन किसान भी खुश हैं. किसानों का कहना है कि ये अच्छा कदम है. किसानों की मानें तो इस प्रकार के कदम कृषि क्षेत्र को मजबूती देने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं.
यह भी पढ़ें- घोंघा पालन कर बन जाएंगे पैसे वाले! जान लें किन बातों का रखना होगा खास ख्याल
Published at : 16 Oct 2024 04:15 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, एग्रीकल्चर और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
दिवाली पर किसानों को मोदी सरकार का बड़ा गिफ्ट, गेहूं-सरसों समेत इन 6 फसलों की बढ़ाई MSP
‘केजरीवाल भ्रष्टाचार कर ही नहीं सकता’, बीजेपी पर भड़के दिल्ली के पूर्व सीएम, कहा-अब चुनाव में…
कपिल शर्मा के शो में करवाचौथ पर होगी खूब हंसी-ठिठोली, ये हसीनाएं करेंगी धमाल
आंध्र प्रदेश सरकार ने घटाए शराब के दाम, जानें किस राज्य में है सबसे महंगी और सबसे सस्ती शराब
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अमिताभ ठाकुर, रिटायर्ड आईपीएसFormer IPS Officer