नरेंद्र मोदी आज शाम 7:15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में शाम को शपथ ग्रहण समारोह होगा। जिसमें कई देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में मध्यप्रदेश के 3 से 5 सांसदों को
.
एमपी के मंत्रियों के नामों पर सस्पेंस
मध्यप्रदेश से मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित मंत्रियों में ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान के अलावा बाकी नामों पर सस्पेंस बना हुआ है। निर्वतमान मोदी सरकार में एमपी से तीन मंत्री हैं। इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, आदिवासी वर्ग के फग्गन सिंह कुलस्ते, दलित वर्ग के डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक हैं।
कुलस्ते और खटीक की जगह एमपी से दलित आदिवासी वर्ग के सांसदों को मौका मिल सकता है। आदिवासी वर्ग की महिला सांसदों में शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह, धार सांसद सावित्री ठाकुर और दलित वर्ग के सांसदों में महेंद्र सिंह सोलंकी और संध्या राय में से किसी को मौका मिल सकता है।
शुक्रवार को मध्यप्रदेश भवन में प्रदेश के सांसदों का फोटो सेशन हुआ।
मंत्रिमंडल के बाद संगठन में भी मिलेगी जगह
मोदी सरकार में मंत्री बनने से चूके नेताओं को भाजपा के संगठन में जिम्मेदारी दी जा सकती है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल जेपी नड्डा के साथ ही खत्म हो रहा है।
वीडी को यदि मंत्री नहीं बनाया गया तो उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर संगठन में जिम्मेदारी दी जा सकती है। इससे पहले मप्र से कैलाश विजयवर्गीय भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री थे। लेकिन, मप्र सरकार में मंत्री बनने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय महामंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।
सांसदों को संस्कृत में शपथ लेने की सलाह
भाजपा संगठन की ओर से नवनिर्वाचित सांसदों को संस्कृत में शपथ लेने का अनुरोध किया गया है। सांसदों को संस्कृत की शपथ का प्रारूप भी भेजा गया है। मंत्रियों की शपथ के दौरान मंत्री गण संस्कृत में शपथ ले सकते हैं।
एमपी के हर जिले में जश्न मनेगा, एमपी के नेता पहुंचे दिल्ली
आज शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शपथ के बाद मप्र के हर जिले में जश्न मनाया जाएगा। भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में आतिशबाजी होगी। मप्र के सभी मंत्री, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष दिल्ली पहुंच गए।
यह खबर भी पढ़ें…
एमपी से मंत्रियों में सिर्फ सिंधिया हो सकते हैं रिपीट
नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पीएम की शपथ से पहले मंत्रिमंडल को लेकर मंथन चल रहा है। देश में बीजेपी के कई मजबूत राज्यों में हार हुई, लेकिन एमपी में पहली बार रिकॉर्ड सभी 29 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की। इस जीत के बाद सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि एमपी से कितने मंत्री बनाए जाएंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…
PM मोदी के शपथ समारोह में शामिल होंगे CM-मंत्री
CM मोहन यादव मंत्रियों के साथ पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि 9 जून को दिल्ली में होने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल रहूंगा। साथ ही मंत्रिमंडल के सहयोगी, जन प्रतिनिधि और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…