होमफोटो गैलरीइंडियाMonsoon in India: दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव से राहत, IMD ने बताया कब होगी मॉनसून की एंट्री, जानें कैसा रहेगा अन्य राज्यों में मौसम
Monsoon in India: दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव से राहत, IMD ने बताया कब होगी मॉनसून की एंट्री, जानें कैसा रहेगा अन्य राज्यों में मौसम
Weather News: गर्मी से परेशान उत्तर भारत के लोगों के लिए अच्छी खबर है. आईएमडी की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में 27 जून को मॉनसून की दस्तक हो सकती है. देश के कई और राज्यो में भी भारी बारिश का अलर्ट है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 23 Jun 2024 07:03 AM (IST)
भीषण गर्मी से परेशान उत्तर भारत के लोगों के लिए अच्छी खबर है. शुक्रवार (22 जून) को बूंदाबांदी के बाद से सुहाना हुआ मौसम आगे भी जारी रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 4-5 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
IMD के मुताबिक, अगले 4-5 दिनों में केरल, कर्नाटक, कोंकण-गोवा और मध्य महाराष्ट्र में अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान पारा काफी गिरेगा.
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, 27 जून से 3 जुलाई के बीच मॉनसून के उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय होने और क्षेत्र के अधिकांश भागों में पहुंचने की उम्मीद है.
IMD के मुताबिक, अगले सात दिनों के दौरान उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है. 24-26 जून के दौरान उत्तर प्रदेश में बारिश की वजह से गर्मी से राहत रहेगी.
आईएमडी की मानें तो अगले 3-4 दिनों में उत्तरी अरब सागर, गुजरात, महाराष्ट्र के शेष हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की दस्तक होगी.
दिल्ली में मॉनसून के पहुंचने की सामान्य तिथि 27 जून है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
24-26 जून के दौरान बिहार में, 22 और 26 जून को ओडिशा में, 25 और 26 जून को झारखंड में और 22-26 जून के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
25 और 26 जून को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है और 25 और 26 जून को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
इसके अलावा 22-24 जून के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं.
वहीं, IMD ने अगले पांच दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.
22-26 तारीख के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र, केरल और माहे, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
22-26 तारीख के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र, केरल और माहे, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
Published at : 23 Jun 2024 07:03 AM (IST)
इंडिया फोटो गैलरी
इंडिया वेब स्टोरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
पेट्रोल-डीजल पर GST के लिए वित्त मंत्री तैयार, अब राज्यों के पाले में गेंद
जालंधर में किराए के मकान में क्यों रहेंगे CM भगवंत मान? यहीं से संभालेंगे उपचुनाव की बागडोर
यूपी-बिहार और दिल्ली में हीटवेव से राहत, लेकिन कब होगी बारिश? मानसून पर IMD ने दी खुशखबरी
‘दिल्ली वालों के हक की लड़ाई…’, मंत्री आतिशी के अनशन पर बोले संजय सिंह
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शशांक शेखर झा, एडवोकेटAdvocate