होमन्यूज़इंडियाMK Stalin Warns PM Modi: ‘अलग-थलग पड़ जाएंगे अगर…’, तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन की पीएम मोदी को चेतावनी
MK Stalin Warns PM Modi: ‘अलग-थलग पड़ जाएंगे अगर…’, तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन की पीएम मोदी को चेतावनी
MK Stalin: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए बुधवार को X पर पोस्ट किया. एमके स्टालिन ने केंद्रीय बजट के मुद्दे पर भी सरकार पर निशाना साधा है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Vikas Kumar | Updated at : 24 Jul 2024 07:26 PM (IST)
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन की पीएम मोदी को चुनौती
MK Stalin Warns PM Modi: केंद्रीय बजट से नाराज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पीएम मोदी को चेतावनी दी है. बुधवार (24 जुलाई) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर स्टालिन ने पोस्ट किया, ‘आपने कहा था कि अब हमें देश के बारे में सोचना है, लेकिन मंगलवार (23 जुलाई) को पेश हुआ केंद्रीय बजट आपके शासन को बचाएगा, भारत को नहीं.’
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने कहा, ‘आप सामान्य तौर पर सरकार (Government) चलाएं और उन लोगों से बदला लेने पर आमादा न हों जिन्होंने आपको अभी तक हराया है. मैं यह सलाह देने के लिए बाध्य हूं कि यदि आप अपनी राजनीतिक पसंद-नापसंद के अनुसार सरकार चलाएंगे, तो आप अलग-थलग पड़ जाएंगे.’
नेताओं के प्रदर्शन का वीडियो किया शेयर
बता दें कि अपने पोस्ट के साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने एक वीडियो भी पोस्ट (Video Post) किया जिसमें विपक्षी दलों के नेता संसद के बाहर हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन (Protest) कर रहे हैं. एक तख्ती पर लिखा था कि ‘देश मांगता इंडिया का बजट, नहीं चाहिए एनडीए का बजट.’
दयानिधि मारन ने क्या मांग की?
डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह देते हुए कहा कि उन लोगों के लिए भी काम करें जिन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया. दयानिधि मारन ने कहा, ‘मेरा मानना है कि कि पीएम मोदी को एमके स्टालिन से अच्छी सलाह लेकर उनका अनुसरण करना चाहिए क्योंकि मैं खुद उन लोगों के लिए भी काम करूंगा जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया.’
नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय बजट में राज्य की पूरी तरह से उपेक्षा की गई और वह इसकी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि वह 27 जुलाई को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे. स्टालिन ने बजट को बेहद निराशाजनक करार देते हुए कहा कि चूंकि केंद्र सरकार ने तमिलनाडु को पूरी तरह से नजरअंदाज किया है, इसलिए नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करना उपयुक्त होगा.
स्टालिन ने कहा कि केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के लिए ‘मेट्रो रेल योजना’ की घोषणा की थी, लेकिन इसके लिए (चेन्नई मेट्रो रेल चरण-2) कोई धनराशि आवंटित नहीं की गई और राज्य को अबतक धोखा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसी तरह, इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि बिहार और आंध्र प्रदेश का हश्र तमिलनाडु जैसा नहीं होगा. स्टालिन ने कहा, ‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उन दलों के शासन वाले राज्यों को छोड़कर बाकी सभी को भूल गई हैं जो इस सरकार को समर्थन देते हैं. राज्य के लिए कोई विशेष योजना नहीं है. हमारी कोई भी मांग पूरी नहीं की गई है.’
ये भी पढ़ें: केरल में क्यों नहीं बढ़ पा रहा रेलवे का नेटवर्क? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताई वजह, राज्य सरकार पर बरसे
Published at : 24 Jul 2024 07:26 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘अलग-थलग पड़ जाएंगे अगर…’, तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन की पीएम मोदी को चेतावनी
मरीज के प्राइवेट पार्ट में फंसी लौकी, X-Ray रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टरों ने निकाला बाहर
नीता अंबानी की देवरानी रह चुकी हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस, नेट वर्थ सुन लगेगा झटका
‘जिन्होंने नहीं दिया वोट, उनके लिए कैसे करते हैं काम, स्टालिन को करें फॉलो’, DMK सांसद की पीएम मोदी को सलाह
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार