होमराज्यJammu And KashmirMehbooba Mufti News: PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पर FIR दर्ज, बोलीं- ‘सच बोलने की कीमत…’
Mehbooba Mufti News: PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पर FIR दर्ज, बोलीं- ‘सच बोलने की कीमत…’
Mehbooba Mufti FIR News: जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजबेहरा इलाके में प्रदर्शन किया था, इसको लेकर अब एफआईआर दर्ज हुई है.
By : एबीपी स्टेट डेस्क | Edited By: hasnainalam5291 | Updated at : 29 May 2024 12:55 PM (IST)
(महबूबा मुफ्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज, फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )
Mehbooba Mufti Latest News: जम्मू-कश्मीर में चुनाव आदर्श आचार संहिता (MCC) के उल्लंघन के लिए पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का आरोप लगाते हुए वोटिंग के दिन महबूबा मुफ्ती ने 25 मई को बिजबेहरा में धरना दिया था. एफआईआर दर्ज होने पर महबूबा मुफ्ती की भी प्रतिक्रिया आई है.
महबूबा मुफ्ती ने लिखा, “यह जानकर आश्चर्य हो रहा है कि एमसीसी का उल्लंघन करने के आरोप में मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पीडीपी ने सरकार के खिलाफ सच बोलने की कीमत चुकाई है. हमारा प्रदर्शन भारत सरकार के खिलाफ वोटिंग से पहले स्थानीय प्रशासन से मिलीभगत कर पीडीपी के सैंकड़ों पोलिंग एजेंटों और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने को लेकर था.”
Amusing to find an FIR filed against me for apparently flouting MCC. This is the price PDP has paid for speaking truth to power. Our protest was against GOI in cahoots with local administration for detaining hundreds of PDP polling agents & workers in the hours leading upto… pic.twitter.com/K6w0cTmpgX
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 29, 2024
हमारे मतदाताओं को आतंकित किया गया – महबूबा
महबूबा मुफ्ती ने आगे लिखा, “इतने से भी मन नहीं भरा तो हमारे मतदाताओं को आतंकित करने और उन्हें मताधिकार के इस्तेमाल से रोकने के लिए उसी प्रशासन ने पीडीपी के पारंपरिक गढ़ में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया.”
FIR में दिया गया धारा 144 उल्लंघन का हवाला
एफआईआर में लिखा गया है, ”25 मई को महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व में पीडीपी के नेता बिजबेहरा शहर में जुटे और पार्टी कार्यकर्ताओं को रिहा करने को लेकर नारेबाजी की जो कि चुनावी आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन है. पीडीपी के कार्यकर्ताओं ने मुख्य मार्ग को ब्लॉक कर दिया और बिजबेहरा के मुख्य केंद्र में एक घंटे से ज्यादा वक्त तक प्रदर्शन किया जो कि अनंतनाग-राजौरी में लागू धारा 144 का उल्लंघन है. यह अपील की जाती है कि महबूबा मुफ्ती और उन कार्यकर्ताओं के खिलाफ नियम के तहत कार्रवाई की जाए, जिनकी पहचान पुलिस ने की है.
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: ‘मुझे इस बात का दर्द है कि…’, कश्मीरी पंडितों का जिक्र कर और क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती
Published at : 29 May 2024 12:55 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
केजरीवाल को 2 जून को करना होगा सरेंडर! दिल्ली CM को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका
Mehbooba Mufti News: PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पर FIR दर्ज, बोलीं- ‘सच बोलने की कीमत…’
‘कुर्सी से बांधे थे हाथ, हम रो रहे थे’, जब इन स्टारकिड्स को बनाया बंधक
‘गार्डन में घूमेगा तो…’ यशस्वी की पोस्ट पर सूर्यकुमार के कमेंट ने मचाई खलबली!
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार