Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Home Malavika Malavika Interview: इस सुपरस्टार ने रिकॉर्ड किया था पहला ऑडिशन, रजनीकांत से मसूरी में मिलने का दिलचस्प किस्सा

Malavika Interview: इस सुपरस्टार ने रिकॉर्ड किया था पहला ऑडिशन, रजनीकांत से मसूरी में मिलने का दिलचस्प किस्सा

by
0 comment

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: दीक्षा पाठक Updated Mon, 05 Aug 2024 10:49 AM IST

अपने जन्मदिन से ठीक पहले फिल्म ‘सरदार 2’ की हीरोइन बनने का बड़ा मौका पाने वाली अभिनेत्री मालविका मोहनन 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘थंगलन’ में भी कमाल करती नजर आने वाली हैं। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास के साथ उनकी फिल्म ‘राजा साब’ अभी से सुर्खियों मे है और बहुत संभव है कि इन सारी फिल्मों के चलते सुर्खियां बटोर रहीं मालविका मोहनन के नाम के सहारे सिद्धांत चतुर्वेदी की हिंदी फिल्म ‘युधरा’ भी जल्द रिलीज हो जाए। मालविका मोहनन का हिंदी सिनेमा में अरसे से इंतजार रहा है। ‘अमर उजाला’ के सलाहकार संपादक पंकज शुक्ल से उन्होंने अरसा पहले बहुत दिलचस्प बातें की थीं, पेश हैं उसी के कुछ खास अंश…

Trending Videos

मालविका के हीरोइन बनने की कहानी बहुत दिलचस्प हैं। ‘अमर उजाला’ के साथ हुई बातचीत में मालविका बताती हैं, “मैं उन दिनों कॉलेज में थी और मुझे पता नहीं था कि मुझे किस दिशा में जाना है। ये तो तय था कि मुझे साइंस और कॉमर्स नहीं करना है, जो कुछ करना है आर्ट्स में ही करना है। और, उन्हीं दिनों ये घटना हो गई। हम लोग घर में मलयालम फिल्में खूब देखते हैं और मैं ममूटी सर की बहुत बड़ी फैन रही हूं। वह बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। हम लोग उनकी एक विज्ञापन फिल्म की शूटिंग देखने गए हुए थे। वहीं उन्होंने मुझे देखा और अपने पास बुलाया।”

अभिनेता ममूटी ने मालविका को मिलने के लिए ही नहीं बुलाया, बल्कि हाथों हाथ उनका वहीं ऑडिशन भी ले लिया। मालविका ये बात बहुत उत्साह से बताती हैं, “हां, वह मुझसे देर तक बातें करते रहे और मुझे यहां वहां चलाकर भी देखा और उसे शूट भी कर लिया। बाद में ये सब उन्होंने फिल्म निर्देशक के पास भेज दिया। मुझे तो बाद में समझ आया कि मेरे करियर का पहला ऑडिशन ममूटी सर ने रिकॉर्ड किया है। सोचिए, कितनी बड़ी बात है ये किसी भी कालाकर के लिए। इसी ऑडिशन के बाद मुझे उनके बेटे दुलकर सलमान के साथ अपनी पहली फिल्म मिली।”

तीन साल पहले हिंदी में डब होकर रिलीज हुई अभिनेता विजय की फिल्म ‘मास्टर’ में हिंदीभाषी राज्यों के दर्शकों ने पहली बार मालविका की खूबसूरती बड़े परदे पर देखी थी। मालविका की मातृभाषा मलयालम है लेकिन तमिल सिनेमा की बात चलते ही वह उछल जाती हैं। वह कहती हैं, “जब भी मैं चेन्नई जाती हूं तो पाती हूं कि जिस तरह का पागलपन हम रजनी सर की फिल्मों के लिए देखते थे, तकरीबन लोग अब उतना ही विजय सर की फिल्म के लिए पागल रहते हैं। मुझे लगता लोगों को उनका ऑनस्क्रीन स्टाइल पसंद है। उनका स्वैग पसंद है। वह बहुत ही उम्दा एंटरटेनर हैं। लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं।”

सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म ‘पेटा’ मे काम करने वाली मालविका वह दिन कभी नहीं भूलती हैं, जब उनकी पहली मुलाकात हुई थी। मालविका बताती हैं, “उनसे मेरी पहली मुलाकात मसूरी में हुई। मैं वहां फिल्म ‘पेटा’ की शूटिंग के लिए थी। शूटिंग शुरू करने से एक दिन पहले मैं लोकेशन पर सबसे मिलने गई। मैंने उनका इंतजार किया और थोड़ी देर बाद ही मेरे लिए बुलावा आ गया। उनसे मिलना यादगार क्षण रहा। उनका आभामंडल इतना मजबूत है कि वह आपको अपनी तरफ खींच लेता है। वह इतने बड़े स्टार हैं लेकिन उनकी विनम्रता सीखने लायक है। मुझे बहुत ही सहज महसूस कराया उन्होंने। उनके साथ मैंने जो वक्त बिताया वह पूरा जीवन यादगार रहेगा।”

मालविका मोहनन का फिल्म ‘मास्टर’ की रिलीज के समय का ये वीडियो इंटरव्यू आप यहां देख सकते हैं।

https://www.facebook.com/Amarujala/videos/222511336125019

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.