होमऑटोMahindra Scorpio N: अब महिंद्रा स्कॉर्पियो एन खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने इतनी बढ़ाई कीमतें
Mahindra Scorpio N: अब महिंद्रा स्कॉर्पियो एन खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने इतनी बढ़ाई कीमतें
स्कॉर्पियो एन के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग शामिल हैं.
By : एबीपी ऑटो डेस्क | Updated at : 19 May 2024 07:02 PM (IST)
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ( Image Source :Mahindra & Mahindra )
Mahindra Scorpio N Price Hiked: महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी कुछ कारों की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की है. इन मॉडलों में थार, स्कॉर्पियो एन और बोलेरो नियो जैसे मॉडल्स शामिल हैं और आज हम यहां स्कॉर्पियो एन की अपडेटेड कीमतों के बारे में बात करने वाले हैं.
इन वेरिएंट्स के बढ़े हैं दाम
पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आने वाली स्कॉर्पियो एन के सभी Z2 और Z4 वेरिएंट के साथ-साथ Z6 डीजल वर्जन की कीमतों में 25,000 रुपये की एक समान बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह, पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन में उपलब्ध Z8 2WD वेरिएंट की कीमतों में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
कितनी हैं नई कीमतें
इस प्राइस अपडेट के साथ, अभी महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमत एंट्री-लेवल Z2 पेट्रोल MT 7S वर्शन के लिए 13.85 लाख रुपये से लेकर टॉप-एंड Z8L डीज़ल AT 4WD 7S वर्शन के लिए 24.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो गई हैं. ग्राहक 6 वेरिएंट में से अपने लिए ऑप्शन चुन सकते हैं, जिनमें Z2, Z4, Z6, Z8, Z8S और Z8L हैं.
पॉवरट्रेन
स्कॉर्पियो एन में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें एक 2.2-लीटर डीजल यूनिट, वेरिएंट के आधार पर 132 PS/300 Nm या 175 PS/400 Nm तक का आउटपुट जेनरेट करता है, और दूसरा 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 203 PS/380 Nm तक का आउटपुट जेनरेट उत्पादन करता है. दोनों इंजन विकल्पों को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है.
फीचर्स
स्कॉर्पियो एन के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग शामिल हैं. साथ ही इसमे 6-वे-पावर ड्राइवर सीट, सनरूफ़ और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल हैं. सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर कैमरे, हिल-असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स शामिल हैं. बाजार में इस कार का मुकाबला टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस जैसी कारों से होता है.
यह भी पढ़ें
इलेक्ट्रिक अवतार में आ रही है टोयोटा फॉर्च्यूनर? कंपनी ने शुरू की टेस्टिंग
Published at : 19 May 2024 07:02 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
क्या है भारत सेवाश्रम संघ, जिसे लेकर PM मोदी-ममता बनर्जी में छिड़ा सियासी बवाल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
योगी के मंत्री ने जब मंच से पढ़े सोनिया गांधी के लिए कसीदे, बीजेपी नेताओं का ऐसा था रिएक्शन
पारिवारिक वेब सीरीज ‘गुल्लक सीजन 4’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज, आपने देखा क्या?
‘एक प्रतिशत की उम्मीद भी…’, RCB की महिला खिलाड़ी ने लगा दी आलोचकों की क्लास
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
कुशाग्र राजेंद्रपर्यावरण विभागाध्यक्ष, एमिटी यूनिवर्सिटी, हरियाणा