होमफोटो गैलरीचुनाव 2024Maharashtra Survey: महाराष्ट्र के सीएम पद के लिए पहली पसंद कौन, सर्वे के नतीजे ने चौंकाया
Maharashtra Survey: महाराष्ट्र के सीएम पद के लिए पहली पसंद कौन, सर्वे के नतीजे ने चौंकाया
Maharashtra Pre Poll Survey: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का माहौल बनने लगा है. सकाल मीडिया ग्रुप ने ताजा सर्वे भी किए हैं, जिसके नतीजे जानकर आप चौंक जाएंगे. आइये बताते हैं किसको पसंद करती है जनता.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 16 Jul 2024 03:10 PM (IST)
महाराष्ट्र में सीएम पद के लिए लोगों की पहली पसंद बने नितिन गडकरी
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का माहौल बनने लगा है. सकाल मीडिया ग्रुप ने ताजा सर्वे भी किए हैं, जिसके नतीजे जानकर आप चौंक जाएंगे. इस सर्वे में जब लोगों से मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर सवाल पूछा गया तो बाजी नितिन गडकरी ने मारी है.
लोगों से जब ये पूछा गया कि बीजेपी की ओर से आपके लिए सीएम की पसंद कौन है तो 47.7 फीसदी लोगों ने नितिन गडकरी का नाम लिया. वहीं 18.8 फ़ीसदी लोग देवेंद्र फडणवीस को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. विनोद तावड़े को 6.3 फीसदी, पंकजा मुंडे को 5 फीसदी और सुधीर मुनगंटीवार को 2.8 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया.
इसके अलावा ओवरऑल सीएम पद के पसंद के लिए बात की जाए तो 22.4 फीसदी लोगों ने उद्धव ठाकरे को पसंद किया. 22.4 फीसदी लोगों ने देवेंद्र फडणवीस को पसंद किया तो वहीं 14.5 प्रतिशत लोगों ने एकनाथ शिंदे को अपनी पसंद बताया. 5.3 फीसदी लोगों ने अजित पवार को. 6.8 फीसदी लोगों ने सुप्रिया सुले को और 4.7 फीसदी लोगों ने नाना पटोले को अपनी पसंद बताया.
वहीं जब जनता से यह पूछा गया कि वह किसी गठबंधन के पक्ष में है तो 48.7 फीसदी लोगों ने महा विकास आघाडी को चुना. 33.1 फीसदी लोग महायुति के सपोर्ट में आए. वहीं 4.1 फीसदी लोगों ने किसी के भी पक्ष में अपना मत नहीं रखा.
जनता से जब ये पूछा गया कि महा विकास अघाड़ी में जाने से किस पार्टी को सबसे ज्यादा फायदा हुआ? इसको लेकर 37.1 फीसदी लोगों ने कांग्रेस का नाम लिया, 30.8 फीसदी लोगों ने कहां की घटक दलों को बराबर फायदा हो रहा है. वहीं 18.5 फीसदी लोगों ने कहा कि एनसीपी (शरद पवार) को फायदा हुआ है. वहीं सबसे कम 13.6 फीसदी फायदा शिवसेना (उद्धव ठाकरे) की पार्टी को हुआ है.
जब लोगों से पूछा गया कि कांग्रेस में जाने से उद्धव को नुकसान हुआ है? तो 31.3 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया 43.3 फीसदी लोगों ने नहीं में जवाब दिया और 25.4 फीसदी लोगों ने कहा है, कहना संभव नहीं है कि शिवसेना (उद्धव ठाकरे) को नुकसान हुआ भी है या नहीं.
जब जनता से यह पूछा गया कि सत्ताधारी महायुति में आप किसके साथ हैं तो 37.2 फीसदी लोगों ने शिवसेना (शिंदे गुट) का नाम लिया 22.9 फीसदी लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का नाम लिया, 8.7 फीसदी लोगों ने एनसीपी अजित पवार का नाम लिया तो वहीं 31. 20 लोगों ने अन्य का नाम लिया.
इस सरकने के बाद महाराष्ट्र में फिलहाल इंडिया गठबंधन की ओर माहौल बनता दिख रहा है लेकिन आने वाले समय में क्या राजनीतिक समीकरण बनते हैं यह तो वक्त ही बताएगा।
Published at : 16 Jul 2024 03:07 PM (IST)
चुनाव 2024 फोटो गैलरी
चुनाव 2024 वेब स्टोरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
’32 महीनों में 50 जवानों की मौत, DGP को फौरन करें बर्खास्त’, डोडा हमले पर PM मोदी से बोलीं महबूबा मुफ्ती
सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जज, जस्टिस कोटिश्वर सिंह और आर महादेवन की हुई नियुक्ति
कब तक लाशें गिनते रहेंगे? 78 दिनों में 11 आतंकी हमलों पर प्रियंका गांधी का सरकार से सवाल
अब हर पल रहेगा प्रदर्शन का डर, खराब खेल के चलते पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर लटक सकती है तलवार
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
उत्कर्ष सिन्हा