होमचुनाव 2024Maharashtra Politics: गठबंधन मे रहेंगे या बाहर निकल जाएंगे उद्धव ठाकरे? सीट बंटवारे का पेच कब सुलझाएगी महा विकास अघाडी
Maharashtra Politics: गठबंधन मे रहेंगे या बाहर निकल जाएंगे उद्धव ठाकरे? सीट बंटवारे का पेच कब सुलझाएगी महा विकास अघाडी
Maharashtra: महाराष्ट्र चुनाव में MVA के बीच सीट बंटवारे का क्या फॉर्मूला रहेगा, इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि MVA में शामिल दल पिछली बार जितनी सीटों की मांग कर रहे हैं.
By : वैभव परब | Edited By: Nitesh Ojha | Updated at : 17 Jul 2024 10:25 PM (IST)
शरद पवार और उद्धव ठाकरे
Source : PTI Images
Maharashtra Politics: शिवसेना (UBT) ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है. उद्धव ठाकरे ने विधानसभा सीटों के लिए रणनीति तैयार करने के लिए वरिष्ठ नेताओं संजय राउत, अनिल देसाई, सुभाष देसाई, सुनील प्रभु और राजन विचारे के साथ बैठक की है. सूत्रों के अनुसार, शिवसेना (UBT) महा विकास अघाडी (एमवीए) गठबंधन में लगभग 115 से 125 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का लक्ष्य लेकर चल रही है. महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीट हैं.
उद्धव ठाकरे ने बुधवार को (17 जुलाई 2024) बीकेसी के ट्राइडेंट होटल में वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में सभी 125 सीटों की समीक्षा की. उद्धव इन सीटों को लक्षित करने के लिए एक समर्पित ‘थिंक टैंक’ के साथ एक वॉर रूम स्थापित करने की योजना बना रहे हैं.
2019 का फॉर्मूला इस्तमाल करेंगे उद्धव?
शिवसेना (UBT) इन 125 सीटों की मांग उन निर्वाचन क्षेत्रों में पिछले वोट मार्जिन के आधार पर करेगी. इसके बाद, इन निर्वाचन क्षेत्रों को पिछले विधानसभा चुनावों में मिले वोटों के आधार पर ए, बी और सी कैटेगरी में बांटा जाएगा. 2019 के विधानसभा चुनाव में, अविभाजित शिवसेना ने एनडीए गठबंधन में 124 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 163 सीटें भारतीय जनता पार्टी और अन्य सहयोगियों के लिए छोड़ी थीं.
2024 के लोकसभा चुनाव में, पार्टी में विभाजन के बावजूद उद्धव ठाकरे ने उतनी ही 22 सीटों पर लड़ने पर जोर दिया था, जितनी उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों में एनडीए गठबंधन में लड़ी थीं. इसी तरह, उद्धव गुट की शिवसेना आगामी विधानसभा चुनाव में भी सीट आवंटन के इसी फॉर्मूले पर कायम रहना चाहती है और 125 सीटों का लक्ष्य रखती है, जो उन्होंने पिछले विधानसभा चुनावों में एनडीए के साथ साझा की थीं.
वेट एंड वॅाच की भूमिका में पवार और पटोले?
दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने पहले ही कहा था कि वे हाल के लोकसभा चुनावों में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद आगामी विधानसभा चुनावों में 150 सीटों से कम पर समझौता नहीं करेंगे. 2019 के विधानसभा चुनावों में अविभाजित शिवसेना और एनसीपी ने क्रमशः 56 और 54 सीटें जीती थीं. जबकि कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं. वहीं शरद पवार ने इस मुद्दे पर शांति बनाई रखी है.
गठबंधन होगा… संजय राऊत को भरोसा
महाराष्ट्र में गठबंधन की इस सियासत पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि आने वाले दिनों मे सभी महाविकास आघाडी की पार्टीयां एक टेबल पर बैठेंगी और एकासाथ फॉर्मूला बनाया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘हमारा गठबंधन मजबूत है और हम एकसाथ चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. इस विधानसभा के लिए हम 2019 के फॉर्मूले की बात सामने रखेंगे उनकी भी क्या मांग है यह भी सुनेंगे और प्रस्ताव मंजूर करेंगे.
ये भी पढ़ें: कर्नाटक सरकार ने लगाई प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण देने के फैसले पर रोक
Published at : 17 Jul 2024 10:25 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2024 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कर्नाटक सरकार ने लगाई प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण देने के फैसले पर रोक
महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, 12 नक्सली मारे गए
सोनाक्षी ने इस वजह से शादी में पहनी थी साड़ी? जहीर इकबाल संग सिंपल वेडिंग के राज खोले
100 मील प्रतिघंटा की रफ्तार; शोएब अख्तर ने बड़े राज से उठाया पर्दा; रात में करते थे ये काम
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक और पत्रकार