Saturday, November 30, 2024
Saturday, November 30, 2024
Home Maharashtra Maharashtra: ‘बातचीत बढ़िया रही, सीट बंटवारे पर जल्द फैसला’, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद CM शिंदे

Maharashtra: ‘बातचीत बढ़िया रही, सीट बंटवारे पर जल्द फैसला’, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद CM शिंदे

by
0 comment
maharashtra election cm shinde after meeting with amit shah said talks positive decision soon on seat sharing

सीएम एकनाथ शिंदे – फोटो : पीटीआई

विस्तार

Follow Us

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को छत्रपति संभाजीनगर में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार से मुलाकात की। मंगलवार रात हुई इस मुलाकात के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि बातचीत सकारात्मक रही और एनडीए में सीट बंटवारे पर जल्द फैसला हो जाएगा। हालांकि सीएम ने बैठक का ब्यौरा नहीं दिया। 

दो दिवसीय दौरे पर महाराष्ट्र में हैं अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद छत्रपति संभाजीनगर हवाई अड्डे पर पत्रकारों ने जब सीएम से सीट बंटवारे को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ‘बैठक सकारात्मक रही और जल्द ही फैसला लिया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि ‘समन्वय के साथ बातचीत सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रही है।’ गौरतलब है कि अमित शाह दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर मंगलवार को छत्रपति संभाजीनगर पहुंचे। महाराष्ट्र में सत्ताधारी महायुति गठबंधन विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा कर रहा है। महायुति गठबंधन में भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं। 

मंगलवार देर रात चली बैठक
मंगलवार रात को एक होटल में हुई बैठक में अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस शामिल हुए। बाद में इस बैठक में एनसीपी चीफ अजित पवार और एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल भी शामिल हुए। बैठक देर रात करीब 12.30 बजे तक चली। इसके बाद होटल में किसी भी नेता ने मीडिया से बात नहीं की। रात में ही सीएम शिंदे हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए। हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए सीएम शिंदे ने संकेत दिए कि महायुति गठबंधन में जल्द ही सीट बंटवारे पर फैसला हो सकता है। 

अभी भाजपा विधानसभा की सबसे बड़ी पार्टी
पिछले हफ्ते ही महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा था कि महायुति गठबंधन के घटक दलों के बीच विधानसभा चुनाव के लिए 288 सीटों में से 70-80 प्रतिशत सीटों पर चुनाव लड़ने पर आम सहमति बन गई है। उन्होंने संकेत दिए कि सीट बंटवारे में जीतने की क्षमता मानदंग होगी। वर्तमान विधानसभा में भाजपा 103 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है। उसके बाद शिंदे की शिवसेना के 40, अजित पवार की एनसीपी के पास 41 और कांग्रेस के 40 विधायक हैं। वहीं शिवसेना यूबीटी के 15, एनसीपी (एसपी) के 13 विधायक हैं। अन्य 29 हैं। कुछ सीटें खाली हैं। 

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.