अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Sat, 18 Jan 2025 07:21 AM IST
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ के छठे दिन भी लोगों ने उत्साह के साथ त्रिवेणी में डुबकी लगाना शुरू कर दिया है।
महाकुंभ नगर संगम तट पर स्नान करते लोग.. – फोटो : अमर उजाला
लाइव अपडेट
06:58 AM, 18-Jan-2025
श्रद्धालुओं का समागम में आना जारी
विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम में भाग लेने के लिए त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का आना जारी है। 45 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन के पहले चार दिनों में 7 करोड़ से अधिक भक्तों ने त्रिवेणी संगम – गंगा, यमुना और ‘रहस्यमय’ सरस्वती नदियों के पवित्र संगम पर पवित्र डुबकी लगाई है।
#WATCH | Prayagraj | Devotees continue to arrive at Triveni Sangam to participate in the world’s biggest religious congregation, #MahaKumbh2025
More than 7 crore devotees have taken a holy dip at Triveni Sangam – a sacred confluence of rivers Ganga, Yamuna and ‘mystical’… pic.twitter.com/qbUrED6aII
— ANI (@ANI) January 18, 2025
06:47 AM, 18-Jan-2025
महाकुंभ में भी घूम रहे हैं हेक्सा ब्लेड वाले चोर, आठ गिरफ्तार
मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की घटना के बाद हेक्सा ब्लेड वाला चोर चर्चा का विषय बना हुआ है। अब मेले में भी ऐसा ही चोर गिरोह पकड़ा गया है, जो हेक्सा ब्लेड लेकर घूमता था। पुलिस ने ऐसे सात चोरों को गिरफ्तार किया है। ये सभी एक स्थानीय युवक की मदद से वारदातें अंजाम दे रहे थे। उसे भी पकड़ लिया गया है। दो दिन पहले भी इस गिरोह ने दो श्रद्धालुओं के मोबाइल उड़ाए थे।
06:27 AM, 18-Jan-2025
महंत की बची जान, सीपीआर बना वरदान
मेला क्षेत्र में तीन लोगों की जान सीपीआर से बचाई गई। पीड़ितों में दो महंत और एक महिला शामिल है। आह्वान अखाड़े के महंत अजय गिरि, महंत ननकू गिरि अचानक से मुसीबत में आ गये थे। मकर संक्रांति के पर्व पर अमृत स्नान के लिए निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान आह्वान अखाड़े के महंत अजय गिरि रथ पर बैठे-बैठे अचानक अचेत हो गए। इस दौरान किसी को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था, कि वह क्या करें। तभी वहां से होकर गुजर रहे केंद्रीय अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में तैनात लैब टेक्नीशियन अजय शुक्ला ने तुरंत महंत अजय गिरि को रथ पर ही सीपीआर देना शुरू किया। इससे उन्हें होश आ गया। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से केंद्रीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
06:22 AM, 18-Jan-2025
Mahakumbh 2025 Live : छठे दिन जारी है त्रिवेणी में पावन स्नान का सिलसिला, सीपीआर से दो महंतों को मिला जीवनदान
महाकुंभ के छठे दिन भी लोगों ने उत्साह के साथ त्रिवेणी में डुबकी लगाना शुरू कर दिया है। कुछ लोग जो महाकुंभ के आरंभ से आए थे वे भले ही लौट चुके हों लेकिन उनकी जगह नये श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कई आस्थावान महाकुंभ की शुरुआत से ही कुंभ नगर में बने हुए हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.