UP CM Yogi Adityanath – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी में विधानसभा उपचुनाव में सीएम योगी द्वारा दिए गए बंटोगे तो कटोगे नारे का जादू चल जाने के बाद प्रदेश सरकार अब महाकुंभ की ब्रांडिंग की तैयारी में जुटेगी। मुख्यमंत्री आवास पर शुक्रवार को हुई मंत्रियों की बैठक में सीएम ने सभी मंत्रियों को दूसरे प्रदेशों में जाकर महाकुंभ की ब्रांडिंग करने का टास्क दिया है। इससे साफ है कि सरकार महाकुंभ के आयोजन के जरिये देशभर में आध्यात्मिक अलख जगाकर बिखरे हिंदू समाज को एकजुट करने का माहौल तैयार करेगी।
सीएम आवास पर करीब एक घंटे तक हुई बैठक में सीएम ने सभी मंत्रियों को दूसरे राज्यों में जाकर महाकुंभ का प्रचार-प्रसार करने को कहा है। इसके लिए मंत्रियों को रोड शो करने के साथ ही मीडिया के सामने महाकुंभ के आयोजन में श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं समेत अन्य खास बातें बताने के लिए भी कहा गया है।