Mahakumbh 2025 – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
ॐ में ही आस्था हैं, ॐ में ही विश्वास हैं,
ॐ में ही शक्ति हैं, ॐ में ही संसार,
ॐ से होती हैं अच्छे दिन की शुरूआत…
सच में एक बहुत ही अच्छे दिन की शुरूआत होने वाली है। इस समय त्रिवेणी संगम कुछ अनाउसमेंट की आवाजों के साथ एक खामोशी की चादर ओड़े हुए उस समय की ओर बढ़ रहा है जिसका सभी को इंतजार है। ठंड और कोहरा इस माहौल को और भी शानदार बना रहे हैं। खामोशी ऐसी लग रही है जैसे पहली किरण के साथ पता नहीं क्या होने वाला है। मंत्रों के उच्चारण कान में एक अजीब सी मिठास को घोल रहे हैं। हवा में एक बैचनी और आस्था की सुगंध है कि आखिर वो पल कब आएगा, जिसका 12 वर्षों से इंतजार किया जा रहा है। फुहाल मिट्टी की सांसों को कुछ समय के लिए दबाए हुए है ताकि फिसलन न हो।