हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीबॉलीवुडLow Budget Hits of 2024: साल की इन 5 फिल्मों से मात खा गई ‘पुष्पा 2’, ब्लॉकबस्टर होने के बावजूद रह गई पीछे!
Low Budget Hits of 2024: साल की इन 5 फिल्मों से मात खा गई ‘पुष्पा 2’, ब्लॉकबस्टर होने के बावजूद रह गई पीछे!
Low Budget Hits of 2024: पुष्पा 2 ने भले ही 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली हो, लेकिन हम जो लिस्ट लेकर आए हैं उनमें से हर एक से अल्लू अर्जुन की फिल्म मात खा गई है. जानिए इंट्रेस्टिंग वजह
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Updated at : 21 Dec 2024 09:51 PM (IST)
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने इंडिया में 1000 करोड़ के ऊपर और वर्ल्डवाइड डेढ़ हजार करोड़ के ऊपर कमाई कर ली है. फिल्म के मेकर्स की जेबें भी भर गई हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें एक बहुत बड़ा रिस्क लेना पड़ा. फिल्में 500 करोड़ का बजट लगाना पड़ा. लेकिन जरा सोचिए ऐसी फिल्में जिन्हें कुछ ही करोड़ में बना दिया जाए और वो उस बजट से कई गुना ज्यादा कमाई कर लें, तो मेकर्स के लिए कितना फायदेमंद सौदा होगा.
इस साल साउथ से लेकर बॉलीवुड तक 5 ऐसी छोटी फिल्में आईं जिनके रिलीज के बाद वो अचानक से बड़ी हो गईं. किसी को भी उम्मीद नहीं थी ये फिल्में इस तरह से लोगों को पसंद आएंगी कि देखते ही देखते सुपरहिट हो जाएंगी.
इन फिल्मों की खास बात ये रही कि मेकर्स को इनमें न तो ज्यादा रुपया डालना पड़ा और न ही कोई खास प्रमोशन करना पड़ा. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों ने कमाल का धमाल मचा दिया. पुष्पा 2 ने भले ही 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली हो, लेकिन फिल्म का बजट ज्यादा होने की वजह से ये अभी बजट का दोगुना ही निकाल पाई है. जबकि इस लिस्ट में शामि 4 फिल्मों ने 4 से 5 गुना से ज्यादा कमाया है.
हनुमान: इस लिस्ट में पहले नंबर पर साउथ की फिल्म हनुमान है. फिल्म का बजट सिर्फ 40 करोड़ था और इसकी कमाई 350 करोड़ रही यानी करीब 9 गुना कमाकर फिल्म ने मेकर्स की जेबें भर दीं. फिल्म की कहानी एक ऐसे युवा की है जिसके पास भगवान हनुमान की शक्तियां आ जाती हैं.
मुंज्या: इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का कुल बजट मुश्किल से 30 करोड़ का था और इसने वर्ल्डवाइड 130 करोड़ रुपये कमा डाले. यानी फिल्म ने करीब 4 गुना से ज्यादा कमाई की.
किल: इस फिल्म जैसा खून खराबा आज तक किसी भी इंडियन फिल्म में देखने को नहीं मिला. फिल्म को इतनी पसंद किया गया कि हॉलीवुड ने भी इससे प्रेरित होकर फिल्म बनाने की ठानी है. इस फिल्म का बजट सिर्फ 20 करोड़ था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दोगुना यानी 40 करोड़ का कलेक्शन किया.
लापता लेडीज: इसे महज 4 से 5 करोड़ रुपये के बजट में आमिर खान के होम प्रोडक्शन ने बनाया था. आईएएनएस के मुताबिक, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने करीब 25 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म भी बनी. साफ है कि इस फिल्म ने भी करीब 5 गुना कमाई की है.
मंजुमेल बॉयज: ये फिल्म 2006 की एक सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म को 20 करोड़ में तैयार किया गया था और कमाई की बात करें तो आईएएनएस के मुताबिक इस फिल्म ने 200 करोड़ के आसपास की कलेक्शन की थी यानी 10 गुना नोट बटोरे.
Published at : 21 Dec 2024 09:51 PM (IST)
बॉलीवुड फोटो गैलरी
बॉलीवुड वेब स्टोरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
ट्रंप तो यूं ही बदनाम हैं! जो बाइडेन ने अप्रवासियों पर दिखाई बेरहमी, 10 सालों में बना दिया रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
‘बीजेपी ने GST को सांप-सीढ़ी का खेल बनाया’, अखिलेश यादव ने जीएसटी काउंसिल मीटिंग पर कसा तंज
2024 की इन 5 फिल्मों से मात खा गई पुष्पा 2, ब्लॉकबस्टर होने के बावजूद रह गई पीछे!
पहले ही मैच में हीरो बनकर उभरे अर्जुन तेंदुलकर, टीम को दिलाई शानदार जीत
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अंशु पांडेयCounseling Psychologist