होमन्यूज़इंडियाLok Sabha Elections: ‘4 जून के बाद दूरबीन से भी नहीं दिखेगी, निकालनी पड़ेगी कांग्रेस ढूंढो यात्रा’, हिसार में अमित शाह का राहुल गांधी पर निशाना
Lok Sabha Elections: ‘4 जून के बाद दूरबीन से भी नहीं दिखेगी, निकालनी पड़ेगी कांग्रेस ढूंढो यात्रा’, हिसार में अमित शाह का राहुल गांधी पर निशाना
Lok Sabha Elections 2024: गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर राम मंदिर मुद्दे को 70 साल से अटकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी हार सामने देखकर झूठ के आधार पर जीत प्राप्त करना चाहती है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 20 May 2024 03:52 PM (IST)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )
Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार (20 मई) को एक जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस पर निशाना साधा. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे राहुल बाबा ने 2024 के चुनाव की शुरुआत भारत जोड़ो यात्रा से की थी. मैं आपसे कहकर जाता हूं कि 4 जून के बाद दूरबीन लेकर भी कांग्रेस दिखने वाली नहीं है.
जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ”इस चुनाव में दो खेमे हैं. जहां एक खेमे में 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले और भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस पार्टी है. वहीं, दूसरे खेमे में 23 साल तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहकर भी जिनपर 25 पैसे का भी आरोप नहीं है, ऐसे हमारे नेता नरेंद्र मोदी हैं.” उन्होंने कहा कि एक तरफ एक भी दिन छुट्टी लिए बगैर, दिवाली के दिन जवानों के साथ मिठाई खाने वाले पीएम हैं तो दूसरी तरफ गर्मी में बैंकॉक और थाईलैंड जाने वाले राहुल बाबा हैं.
पीओके भारत का है हम लेके रहेंगे- अमित शाह
रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी हैं, जो पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हैं. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस नेता कहते हैं कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को मत पूछो. क्योंकि उसके पास परमाणु बम है. मैं कहता हूं कि पीओके भारत का है और हम इसे पाकिस्तान से वापस लेंगे.
2036 में ओलंपिक हमारे देश में होंगे
गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस के शहजादे राहुल बाबा ने 2024 के चुनाव की शुरुआत भारत जोड़ो यात्रा से की थी. मैं आपसे कहकर जाता हूं – 4 जून के बाद राहुल बाबा को कांग्रेस ढूंढो यात्रा निकालनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में सिरसा से सोनीपत तक, पंचकूला से पलवल तक हर जगह मोदी जी का विकास का कमल खिलने वाला है. अमित शाह ने कहा कि खेलों के बजट में मोदी जी ने तीन गुना बजट बढ़ाया. उन्होंने कहा कि साल 2036 में ओलंपिक हमारे देश में करवाएंगे. कांग्रेस ने इसे बर्बाद कर दिया.
‘राम मंदिर के मुद्दे से भटका रही थी कांग्रेस’
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में चार फेज का चुनाव हो चुका है. चार फेज में मोदी जी 270 सीटें प्राप्त कर के बहुमत प्राप्त कर चुके हैं. जबकि, शहजादों और दामादों की पार्टी को 40 सीट भी नहीं मिलने वाली है. गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि पिछले 70 साल तक कांग्रेस ने राम मंदिर के मुद्दे को अटका कर रखा, मगर, मोदी जी ने 5 साल में ही पूरा कर दिया. उन्होंने कहा कि राहुल औऱ सोनिया राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए. क्योंकि उन्हें अपने वोट बैंक का डर था. इनका वोट बैंक घुसपैठिए हैं.
शाह ने कहा कि 70 साल से कांग्रेस धारा 370 को संभाल कर बैठी थी. मोदी जी आए और उन्होंने धारा 370 को 5 अगस्त 2019 को समाप्त कर दिया और कश्मीर को हमेशा के लिए भारत का अभिन्न हिस्सा बना दिया.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: ‘पीएम मोदी के पास क्या 250 जोड़ी थे कपड़े’, ताजा इंटरव्यू में कर दिया खुलासा
Published at : 20 May 2024 03:51 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
अहमदाबाद: गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई, ISIS के चार आतंकियों को किया गिरफ्तार
बंद होंगे 18 लाख से ज्यादा सिम, साइबर क्राइम के खिलाफ सरकार का बड़ा एक्शन
दोपहर 3 बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग, जानें यूपी का हाल
क्या सर्दी-जुकाम और खांसी में चावल खाने से बुखार हो जाता है? जानें
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राजेश कुमार