होमन्यूज़इंडियाLok Sabha Elections 2024: PM मोदी की ‘मुजरा’ वाली टिप्पणी पर बवाल, विपक्ष बोला- इन्हें डॉक्टर के पास ले चलो
Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी की ‘मुजरा’ वाली टिप्पणी पर बवाल, विपक्ष बोला- इन्हें डॉक्टर के पास ले चलो
PM Modi Mujra Remarks: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने कहा कि सूरज की तपिश से उनके दिमाग पर गहरा प्रभाव पड़ा है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 25 May 2024 04:55 PM (IST)
पीएम मोदी की मुजरा वाली टिप्पणी पर विपक्ष ने काटा बवाल ( Image Source :PTI )
Opposition On PM Modi Mujra Remarks: लोकसभा चुनाव 2024 अपने आखिरी दौर से गुजर रहा है. आज शनिवार (25 मई) को छठे चरण की वोटिंग होने के बाद सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होगी. इससे पहले बयानों के बाणों की बौछार हो रही है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुजरा वाले बयान पर बवाल मच गया. विपक्षी दलों ने पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की.
प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “’आज मैंने प्रधानमंत्री के मुंह से ‘मुजरा’ शब्द सुना. मोदीजी, ये कैसी मनःस्थिति है? आप कुछ लेते क्यों नहीं? अमित शाह और जेपी नड्डा जी को तुरंत उनका इलाज कराना चाहिए. शायद सूरज के नीचे भाषण देने से उनके दिमाग पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ा है.”
‘इतनी घटिया भाषा’
वहीं, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद साकेत गोखले ने भी पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कहा, “नारी शक्ति’ से, आदमी अब ‘मुजरा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने पर उतर आया है.” उन्होंने आगे कहा, “10 साल के पीआर और सावधानीपूर्वक तैयार की गई छवि के बाद, मोदी अब अपना असली रूप नहीं छिपा सकते. इतनी घटिया भाषा. यह सोच के भी डर लगता है कि प्रधानमंत्री के रूप में अपनी विदेश यात्राओं के दौरान वह क्या-क्या कहते होंगे.”
‘क्या ये एक प्रधानमंत्री की भाषा है?’
समाचार एजेंसी पीटीआई ने मनोज झा के हवाले से कहा, ”वह (पीएम मोदी) जो कह रहे हैं उससे चिंतित हैं. मैं अब उसके बारे में चिंतित हूं. कल तक हम उनसे असहमत थे, अब हमें उनकी चिंता हो रही है. मैंने हाल ही में कहा था कि वह भव्यता के भ्रम का शिकार हो रहे हैं. ‘मछली’, मटन, मंगलसूत्र और ‘मुजरा’… क्या यह एक पीएम की भाषा है?”
उन्होंने आगे कहा, “मैं पहले प्रधानमंत्री से असहमत होता था. अब मुझे प्रधानमंत्री की चिंता हो रही है. वे मेरे देश के प्रधानमंत्री हैं, दुनिया में क्या सोचा जा रहा होगा कि मेरे देश के प्रधानमंत्री की राजनीतिक जुबान कैसी है. कौन सी फिल्में देख देख कर ये डायलॉग लिखे जा रहे हैं? अगर कोई ये कहने लगे कि मैं दैव्य रास्ते से आया हूं, मेरा जन्म बायोलॉजिकल तरीके से नहीं हुआ है, अगर हम और आप ये बात कहें तो लोग कहेंगे कि इसे डॉक्टर के पास ले चलो.”
क्या कहा था पीएम मोदी ने?
दरअसल, बिहार में काराकाट और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्रों में बैक-टू-बैक रैलियों को संबोधित करते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “बिहार वह भूमि है जिसने सामाजिक न्याय की लड़ाई को एक नई दिशा दी है. मैं इसकी धरती पर घोषणा करना चाहता हूं कि मैं एससी, एसटी और ओबीसी को उनके अधिकारों से वंचित करने और उन्हें मुसलमानों की ओर मोड़ने की I.N.D.I.A ब्लॉक की योजनाओं को विफल कर दूंगा. वे गुलाम बने रह सकते हैं और अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए ‘मुजरा’ कर सकते हैं.”
ये भी पढ़ें: भारत में अब तक कितने मुस्लिम मुख्यमंत्री बने, किन पार्टियों के थे?
Published at : 25 May 2024 04:55 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
ड्राइवर को बनाना चाहते थे ‘बलि का बकरा’! पुलिस का दावा- नाबालिग के परिवार ने धमकाया और…
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
कौन होगा इंडिया गठबंधन की तरफ से PM का चेहरा? अखिलेश के विधायक ने कर दिया ऐलान
‘कोई सड़क पर आने वाला है..’ नताशा से अलग होने पर कंगाल हो सकते हैं हार्दिक पांड्या!
‘5 चरणों में 300 पार हो चुके’, ऊना में अमित शाह का बड़ा दावा, बताया कितनी सीटें जीत रही कांग्रेस
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राहुल महाजनवरिष्ठ पत्रकार