होमन्यूज़इंडियाLok Sabha Elections 2024: लड़के हैं गलती हो जाती है… मुलायम सिंह के बयान का जिक्र कर PM मोदी ने यूं बोला इंडिया गठबंधन पर हमला
Lok Sabha Elections 2024: लड़के हैं गलती हो जाती है… मुलायम सिंह के बयान का जिक्र कर PM मोदी ने यूं बोला इंडिया गठबंधन पर हमला
Lok Sabha Elections 2024: मुलायम सिंह यादव ने साल 2014 में बलात्कार के अपराधियों को मौत की सजा देने से जुड़े एक मामले में कहा था, ‘लड़के, लड़के हैं… गलती हो जाती है.’
By : एबीपी लाइव | Edited By: Devesh Tripathi | Updated at : 21 May 2024 11:37 PM (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी ( Image Source :PTI )
Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के प्रचार की कमान संभालते हुए मंगलवार (21 मई) को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में चुनावी सभा के लिए पहुंचे. इस दौरान महिला शक्ति को लेकर पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर महिलाओं के जीवन को और मुश्किल बनाने का भी आरोप लगाया.
वाराणसी में नारी शक्ति संवाद को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”इंडिया गठबंधन ने महिलाओं के आरक्षण का विरोध किया. जहां भी उनको सरकार बनाने का मौका मिला, वहां उन्होंने महिलाओं के जीवन को कठिन बनाने का काम किया.”
मुलायम सिंह यादव के बयान पर क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने आगे कहा कि वाराणसी के लोग बिहार और उत्तर प्रदेश के जंगल राज को अच्छे से समझते हैं. इसी दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बयान को लेकर भी तंज कसा.
योगी सरकार की सजा का जिक्र
मुलायम सिंह यादव ने साल 2014 में बलात्कार के अपराधियों को मौत की सजा देने से जुड़े एक मामले में कहा था, ‘लड़के, लड़के हैं… गलती हो जाती है.’ इस बयान पर हमलावर होते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “बेटियों को पढ़ाई छोड़कर अपने घर बैठना पड़ता था और समाजवादी पार्टी के लोग कहते थे कि लड़के हैं गलती हो जाती है. अगर समाजवादी पार्टी के लड़के आज ऐसी गलती करते हैं तो उन्हें योगी आदित्यनाथ सरकार ऐसी सजा देती है कि वो सोच भी नहीं सकते.”
पीएम मोदी ने ‘नारी शक्ति संवाद’ कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संकट मोचन मंदिर गए और पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर की एक पोस्ट भी की. इसमें उन्होंने कहा, ‘वाराणसी में आज संकट मोचन हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य मिला. यहां काशी सहित देशभर के अपने परिवारजनों की सुख-समृद्धि और आरोग्य की कामना की.’
(इनपुट पीटीआई से भी)
ये भी पढ़ें:
Published at : 21 May 2024 11:37 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
नौतपा से पहले ही गर्मी दिखाएगी तेवर, जानें दिन में बाहर निकलने को लेकर क्या है IMD का अलर्ट
बैटिंग या बॉलिंग, क्या रहा हैदराबाद की बुरी तरह हार का कारण; ये रहीं तीन सबसे बड़ी वजह
‘अपनी बेटी की शादी ऐसे व्यक्ति से नहीं करूंगा, जिसकी हों चार पत्नियां’, हिमंत बिस्व सरमा ने क्यों कही ये बात?
राजकुमार राव की फिल्म का दबदबा कायम, 30 करोड़ क्लब के करीब पहुंची ‘श्रीकांत’
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
तहसीन मुनव्वरपूर्व वरिष्ठ संपादक, न्यूज 18 (उर्दू)