होमन्यूज़इंडियाLok Sabha Elections 2024: ‘ये दशक का सबसे बड़ा झूठ’, राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर जी किशन रेड्डी का पलटवार
Lok Sabha Elections 2024: ‘ये दशक का सबसे बड़ा झूठ’, राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर जी किशन रेड्डी का पलटवार
G Kishan Reddy On Congress: BJP नेता जी किशन रेड्डी ने कांग्रेस के संविधान बदलने के आरोपों को झूठ बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही तेलंगाना में आरक्षण को कमजोर किया है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 28 Apr 2024 11:29 PM (IST)
जी किशन रेड्डी (फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )
G Kishan Reddy On Rahul Gandhi: तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने पर देश में चुनाव खत्म हो जाने और संविधान को लेकर कांग्रेस की ओर से लगातार किए जा रहे दावे पर बीजेपी ने पलटवार किया है. तेलंगाना बीजेपी के प्रमुख जी किशन रेड्डी ने रविवार (28 अप्रैल) को कहा है कि कांग्रेस फिलहाल “सबसे बड़े झूठ का अभियान” चला रही है.
दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने कई भाषणों में दावा किया है कि बीजेपी देश में संविधान बदलना चाहती है और एससी एसटी और पिछड़े वर्गों का आरक्षण खत्म कर देना चाहती है.
‘कांग्रेस दशक का सबसे बड़े झूठ का अभियान चला रही है’
तेलंगाना बीजेपी प्रमुख जी किशन रेड्डी ने रविवार को कहा कि कांग्रेस का यह अभियान दशक का सबसे बड़ा झूठ है. राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि वह दिन में सपने देख रहे हैं.
बीजेपी नेता रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने इसी तरह का दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया था. तब पार्टी ने दावा किया था कि बीजेपी और बीआरएस एक ही हैं, हालांकि लोगों ने इस पर विश्वास नहीं किया. रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ गोएबल्स के अभियान का सहारा लिया है. मुझे नहीं पता कि राहुल गांधी दिन में सपने देख रहे हैं या सीएम रेवंथ रेड्डी रात में सपने देख रहे हैं.
रेड्डी बोले – कांग्रेस ने तेलंगाना में आरक्षण को कमजोर किया
बीजेपी नेता रेड्डी ने कांग्रेस पर ही इशारे इशारे में अल्पसंख्यक समुदाय को फायदा पहुंचाने के लिए एससी, एसटी और अन्य पिछड़े वर्गों के आरक्षण को कमजोर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमारे ऊपर आरोप लगाती है कि हम (बीजेपी) आरक्षण खत्म कर देंगे, पर यह कांग्रेस ही है जिसने आंबेडकर की भावना के खिलाफ तेलंगाना में आरक्षण को कमजोर कर दिया है.
केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने कहा कि यह उनकी पार्टी ही है जिसने अनुसूचित जाति के रामनाथ कोविंद और आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया. रेड्डी ने कहा, केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में 27 पिछड़े, 12 अनुसूचित जाति और आठ अनुसूचित जनजाति के मंत्री हैं.
रेड्डी ने दावा किया कि कांग्रेस के पास तेलंगाना में वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है और उसका ग्राफ गिर रहा है जबकि बीजेपी का ग्राफ ऊपर जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी राज्य में दोहरे अंकों में लोकसभा सीटें जीतेगी. बता दें कि तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों के लिए 13 मई को चुनाव होंगे.
ये भी पढ़ें:Election Fact Check: क्या अमित शाह ने की एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण खत्म करने की बात? जानें वायरल दावों का सच
Published at : 28 Apr 2024 11:27 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
सुनीता केजरीवाल ने वेस्ट दिल्ली में किया रोड शो, बोलीं- तानाशाही की तरफ जा रहा देश
कांग्रेस ने बदले दो उम्मीदवार, जानें नई कैंडिडेट लिस्ट में किसे मिला कहां से टिकट
जब 17 की उम्र में कास्टिंग काउच का शिकार हुई ये हसीना, 7 दिन तक रही घर में कैद!
अहमदाबाद में खून के आंसू रोए गेंदबाज! विल जैक्स के विस्फोटक शतक ने तोड़े कई रिकॉर्ड
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य