होमन्यूज़इंडियाLok Sabha Elections 2024: जेपी नड्डा और अमित मालवीय के खिलाफ कर्नाटक पुलिस का समन, 7 दिनों में देना होगा जवाब, जानें मामला
Lok Sabha Elections 2024: जेपी नड्डा और अमित मालवीय के खिलाफ कर्नाटक पुलिस का समन, 7 दिनों में देना होगा जवाब, जानें मामला
Lok Sabha Elections: कर्नाटक बीजेपी की ओर से एक्स पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर दोनों नेताओं को समन जारी किया गया है. कांग्रेस ने भी इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की थी.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 08 May 2024 06:02 PM (IST)
जेपी नड्डा और अमित मालवीय के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने जारी किया समन ( Image Source :PTI )
JP Nadda Amit Malviya Summoned: कर्नाटक पुलिस ने कथित तौर पर एससी/एसटी समुदाय के खिलाफ बीजेपी कर्नाटक की ओर से पोस्ट किए गए एक ट्वीट के संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल के हेड अमित मालवीय को समन भेजा है. दोनों नेताओं को 7 दिनों के भीतर बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में 7 दिनों के भीतर उपस्थित होने के लिए कहा है.
नोटिस में कहा गया है कि रमेश बाबू नाम का एक शख्स 5 मई 2024 को हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन आया और बीजेपी के कर्नाटक एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के संबंध में शिकायत दी.
सात दिनों के उपस्थित होने के लिए कहा गया
नोटिस में कहा गया, “उस शख्स ने आरोप लगाया कि उस वीडियो का उद्देश्य एससी/एसटी समुदाय के खिलाफ नफरत और दुर्भावना पैदा करना है. इसे लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.” बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने नोटिस मिलने के सात दिनों के भीतर हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.
Karnataka Police summons BJP National President JP Nadda and party’s Amit Malviya before Bengaluru’s High Grounds PS within 7 days in connection with a tweet posted by BJP Karnataka allegedly against SC/ST community pic.twitter.com/SfKe2gR2gh
— ANI (@ANI) May 8, 2024
चुनाव आयोग ने पोस्ट हटाने का दिया था निर्देश
चुनाव आयोग ने मंगलवार (7 मई) को एक्स प्लेटफॉर्म के नोडल अधिकारी को पत्र लिखकर बीजेपी कर्नाटक की ओर से आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को तुरंत हटाने का निर्देश दिया था. नोडल अधिकारी को दिए गए नोटिस में चुनाव आयोग ने कहा था कि कर्नाटक बीजेपी का पोस्ट मौजूदा कानूनी ढांचे का उल्लंघन है.
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की थी शिकायत
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक 4 मई को कर्नाटक बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक एनिमेटेड वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया आरक्षण विवाद को लेकर पार्टी पर निशाना साधते नजर आ रहे थे. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने 5 मई को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की, जिसमें आरोप लगाया गया कि कर्नाटक बीजेपी दंगा भड़काना चाहती है.
ये भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: ‘आप इटली शिफ्ट हो जाओ’, अमित शाह ने राहुल गांधी को क्यों दी ये नसीहत?
Published at : 08 May 2024 05:30 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
जेपी नड्डा और अमित मालवीय के खिलाफ कर्नाटक पुलिस का समन, 7 दिनों में देना होगा जवाब, जानें मामला
‘नरेंद्र मोदी का प्रभाव कम हुआ’, JDU विधायक गोपाल मंडल का बड़ा बयान
ससुराल में महारानी की तरह रहती हैं सोनम, 173 Cr के घर की इनसाइड फोटोज
भारत में कैसे फ्री में देख पाएंगे वेस्टइंडीज और USA में खेला जाने वाला T20 World Cup? सामने आई बड़ी जानकारी
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनिल चमड़ियाJournalist