होमन्यूज़इंडियाLok Sabha Elections 2024: ‘कोई कहीं दूर अमेरिका में बैठा है…’, सैम पित्रोदा के बयान प्रियंका गांधी ने और क्या कहा?
Lok Sabha Elections 2024: ‘कोई कहीं दूर अमेरिका में बैठा है…’, सैम पित्रोदा के बयान प्रियंका गांधी ने और क्या कहा?
Lok Sabha Elections: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सैम पित्रोदा के बयान पर प्रतिकिया दी है. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने को लेकर भी बयान दिया.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 08 May 2024 11:08 PM (IST)
प्रियंका गांधी ने सैम पित्रोदा के बयान पर दी प्रतिक्रिया (फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )
Priyanka Gandhi On Sam Pitroda Remark: लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैम पित्रोदा की विवादित टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा था. इसे लेकर बुधवार (8 मई) को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर पलटवार किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा को लेकर भी बयान दिया है.
अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर क्या बोलीं?
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “राहुल गांधी रायबरेली ने चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि यह मेरी माता (सोनिया गांधी) का कार्यक्षेत्र रहा है. अमेठी से किशोरी लाल शर्मा बहुत अच्छे उम्मीदवार हैं, जिन्होंने 40 सालों से सिर्फ अमेठी की जनता की सेवा ही की है. मुझे यह बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं उनके लिए प्रचार कर रही हूं.
प्रियंका गांधी ने कहा, “किशोरी लाल शर्मा 1999 से अमेठी में मेरे साथ ही काम किया है. मैंने चुनाव का संचालन और चुनाव की बारीकियां उनसे ही सीखी है. अगर हम सारे चुनाव लड़ें तो फिर लड़वाने के लिए भी तो कोई चाहिए न. बीजेपी को हर चीज का फिजूल का मुद्दा बनना है.”
पीएम मोदी के अमेरिका वाले बयान पर क्या बोलीं?
पीएम मोदी के सैम पित्रोदा की विवादित टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधने वाले बयान पर प्रियंका गांधी ने कहा, “कोई कहीं दूर अमेरिका में बैठा है… उसने कोई उल्टी सीधी बात कह दी… उसी पर ऐसा चर्चा कर दिए जैसे मानो पता नहीं कौन कर रहा है.” चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तान के जिक्र पर कांग्रेस महासचिव बोलीं, “चुनाव हिंदुस्तान में है और पीएम मोदी पाकिस्तान की बात कर रहे हैं.”
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की एक टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हो गया, जिसमें उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत के लोग चीनी और दक्षिण भारतीय अफ्रीकी नागरिकों जैसे दिखते हैं, जिसके बाद बीजेपी ने इसे चुनावी मुद्दा बना लिया. पीएम मोदी ने इन टिप्पणियों को नस्ली बताते हुए कहा कि लोग त्वचा के रंग के आधार पर देशवासियों का अपमान करने के प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: ‘नमस्कार मोदी जी… घबरा गए क्या’, अंबानी-अडानी वाले बयान पर राहुल गांधी का पलटवार
Published at : 08 May 2024 11:08 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कुलगाम एनकाउंटर में ढेर हुआ एक और आतंकी, सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता
गुजरात: शख्स ने पोलिंग बूथ के अंदर की लाइव स्ट्रीमिंग, कांग्रेस का दावा- ‘ये BJP नेता का बेटा’
शादी की फोटोज डिलीट करने के बाद एक साथ दिखे रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण
नस्लीय बयान पर मचा बवाल तो सैम पित्रोदा ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस ने झट से किया मंजूर
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
उत्कर्ष सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकारSenior Journalist