होमन्यूज़इंडियाLok Sabha Elections 2024: आखिरी चरण के मतदान से पहले सरकार ने ममता बनर्जी के गढ़ में कर दिया ये बड़ा काम, बंगाल में CAA को लेकर आया अपडेट
Lok Sabha Elections 2024: आखिरी चरण के मतदान से पहले सरकार ने ममता बनर्जी के गढ़ में कर दिया ये बड़ा काम, बंगाल में CAA को लेकर आया अपडेट
West Bengal CAA: नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत लोगों को सिटिजनशिप मिलनी शुरू हो चुकी है. हरियाणा और उत्तराखंड में भी लोगों को नागरिकता मिलने लगी है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 29 May 2024 09:40 PM (IST)
सीएए का सर्टिफिकेट लेता नागरिक (फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )
Citizenship Certificate Under CAA: लोकसभा चुनाव 2024 का आखिरी यानि सातवां चरण होना अभी बाकी है. 1 जून को होने वाली वोटिंग से पहले पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. केंद्र सरकार ने सीएए के तहत पश्चिम बंगाल के साथ-साथ हरियाणा और उत्तराखंड में नागरिकता देने की शुरूआत कर दी है.
गृह मंत्रालय ने ने एक बयान में कहा कि संबंधित राज्यों की अधिकार प्राप्त समिति ने तीनों राज्यों के आवेदकों को बुधवार (29 मई) को नागरिकता प्रदान की. नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 के तहत नागरिकता प्रमाण-पत्र देने की प्रक्रिया अब पश्चिम बंगाल राज्य में भी शुरू हो गई है, जहां राज्य से आए आवेदनों के पहले सेट को आज अधिकार प्राप्त समिति, पश्चिम बंगाल की ओर से नागरिकता प्रदान की गई.
पश्चिम बंगाल में सीएए का कदम क्यों है बड़ा?
दरअसल, तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीएए का विरोध कर रही हैं. उन्होंने कहा था कि वो राज्य में सीएए, यूसीसी और एनआरसी लागू नहीं होने देंगी. इन सब के बीच आज बुधवार (29 मई) को पश्चिम बंगाल में लोगों को नागरिकता भी दे दी गई.
15 मई को दी गई दी पहली बार नागरिकता
नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 की अधिसूचना के बाद दिल्ली की अधिकार प्राप्त समिति ने पहली बार भारतीय नागरिकता प्रदान की. आवेदनों की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन पोर्टल के जरिए की जाती है. इन आवेदकों को 15 मई को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह सचिव ने नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपा.
किन-किन लोगों को मिल रही नागरिकता
भारत सरकार ने दिसंबर 2019 में बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से धार्मिक उत्पीड़न की वजह से 31 दिसंबर 2014 को या इससे पहले आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को भारतीय नागरिकता देने के लिए सीएए बनाया है. राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने के बाद कानून को अधिसूचित कर दिया गया था लेकिन भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए नियम चार साल की देरी के बाद 11 मार्च को जारी किए गए.
ये भी पढ़ें: CAA: CAA लागू करने के खिलाफ कांग्रेस के बाद वामपंथियों ने भी खोला मोर्चा, CPM ने दी आंदोलन की धमकी
Published at : 29 May 2024 09:40 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘ये हमारे लिए जीने-मरने का चुनाव’, मुस्लिमों को लेकर ऐसा क्यों बोले ज्ञानवापी मस्जिद की कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी मोहम्मद यासीन
‘बीजेपी को मिल सकती थीं पंजाब में 11 सीट, अगर…’ 2024 के साथ 2027 के चुनावों पर भी इस नेता ने कर दिया बड़ा दावा
पत्नी से बहस और लड़ने वालों से रुठ जाती हैं लक्ष्मी जी, मौका पाकर राहु भी हो जाता है एक्टिव
इन मशहूर एक्टर्स के रहे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, एक की पत्नी पहुंच गई थी कोर्ट
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शोभित सुमन, राजनीतिक टिप्पणीकारमीडिया शोधार्थी