होमन्यूज़इंडियाLok Sabha Elections 2024: मदर्स डे पर पीएम मोदी को मिला अनोखा गिफ्ट, जानें मां हीरा बेन के साथ अपनी तस्वीर देख क्या बोले
Lok Sabha Elections 2024: मदर्स डे पर पीएम मोदी को मिला अनोखा गिफ्ट, जानें मां हीरा बेन के साथ अपनी तस्वीर देख क्या बोले
PM Modi Rally: हुगली में रैली के दौरान दो शख्स अपने हाथ में पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन पटेल की साथ वाली तस्वीर लिए खड़ा था. पीएम ने एसपीजी कमांडो को भेजकर दोनों तस्वीरें मंगवाई.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 12 May 2024 04:17 PM (IST)
पीएम मोदी (फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )
PM Modi Hooghly Rally: लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (12 मई) को हुगली में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां मदर्स डे के अवसर पर दो युवक ने पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन पटेल की साथ वाली तस्वीर उन्हें गिफ्ट की. ये दोनों युवक रैली के बीच में हाथ में तस्वीर लिए खड़े थे.
जब पीएम मोदी की नजर इनपर पड़ी तो उन्होंने वहां खड़े एसपीजी कमांडो से उस तस्वीर को लाने के लिए कहा. पीएम मोदी ने उन दोनों युवकों से यह भी कहा कि आप उस तस्वीर के पीछे अपना पता लिख देना मैं आपको पत्र लिखूंगा.
‘भारत के लोग तो 365 करते हैं मां की पूजा’
उन दोनों युवकों को देखकर पीएम मोदी ने कहा, “यहां दो सज्जन चित्र बनाकर लाएं हैं और कब से हाथ ऊपर करके खड़े हैं… आपके हाथ में दर्द होगा, लेकिन आप इतने प्यार से लाए हैं वो भी मेरी मां का चित्र बनाकर लाए हैं. पश्चिम की दुनिया आज मदर्स डे मनाती है हम भारत के लोग तो 365 दिन मां की भी पूजा करते हैं… दुर्गा मां की भी पूजा करते हैं… काली मां की भी पूजा करते हैं और भारत मां की भी पूजा करते हैं. आप दोनों का मेरी तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद.”
#WATCH | On the occasion of Mother’s Day, Prime Minister Narendra Modi was gifted a portrait of his mother Late Heeraben Patel during his public rally in Hooghly, West Bengal. pic.twitter.com/4h6ctu6dj9
— ANI (@ANI) May 12, 2024
एक युवक की तस्वीर में पीएम मोदी फर्श पर बैठे हुए थे और उनके हाथ मां की गोद में थे. वहीं दूसरी तस्वीर में पीएम मोदी और उनकी मां एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं.
पीएम मोदी ने टीएमसी पर निशाना साधा
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, संदेशखाली के गुनहगार को पहले टीएमसी की पुलिस ने बचाया. अब टीएमसी ने एक नया खेल शुरु किया है. टीएमसी के गुंडे, संदेशखाली की बहनों को डरा रहे हैं, धमका रहे हैं, सिर्फ इसलिए कि अत्याचारी का नाम शाहजहां शेख है.”
ये भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: ‘एक दिन हिजाब वाली महिला होगी भारत की प्रधानमंत्री’, बोले असदुद्दीन ओवैसी
Published at : 12 May 2024 03:48 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
दोस्तों के बीच ‘डैनी’ नाम से मशहूर थे CJI चंद्रचूड़, जानें क्रिकेट छोड़ कैसे पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
क्या बाड़मेर सीट पर अशोक गहलोत ने की रवींद्र सिंह भाटी की मदद? पूर्व CM ने खुद दिया जवाब
पति संग अचानक लिया तलाक, अब सिंगल मदर बन बेटी की परवरिश कर रही ‘हीरामंडी’ की ये एक्ट्रेस
एमएस धोनी आज IPL को कह देंगे अलविदा? CSK ने फोड़ा बड़ा बम
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
कुशाग्र राजेंद्रपर्यावरण विभागाध्यक्ष, एमिटी यूनिवर्सिटी, हरियाणा