होमन्यूज़इंडियाLok Sabha Elections: ‘चुनाव आयोग पर मैं हैरान हूं’, वोटिंग के प्रमाण को लेकर ECI की चिट्ठी पर मल्लिकार्जुन खरगे का जवाब
Lok Sabha Elections: ‘चुनाव आयोग पर मैं हैरान हूं’, वोटिंग के प्रमाण को लेकर ECI की चिट्ठी पर मल्लिकार्जुन खरगे का जवाब
Mallikarjun On Voters Turnout Row: खरगे ने कहा कि सत्ताधारी दल के नेताओं के घोर सांप्रदायिक और जातिवादी बयानों के खिलाफ कार्रवाई करने में आयोग की दिखाई गई तत्परता की कमी हैरान करने वाली लगती है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 11 May 2024 11:35 PM (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )
Mallikarjun Kharge On ECI Letter: मतदान प्रक्रिया की निष्पक्षता को चुनौती देने वाले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हालिया बयान के बाद उन्होंने चुनाव आयोग को एक चिट्ठी लिखी. इसमें उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि आयोग ने अन्य शिकायतों को नजरअंदाज करते हुए उनके “खुले पत्र” का जवाब कैसे दिया.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “भले ही यह एक खुली चिट्ठी है, यह साफ तौर से हमारे गठबंधन सहयोगियों को संबोधित है, न कि आयोग को. आश्चर्य की बात है कि भारत का चुनाव आयोग इस चिट्ठी का जवाब देना चाहता था जबकि सीधे तौर पर दी गई कई अन्य शिकायतों को नजरअंदाज कर रहा था. चिट्ठी की भाषा को लेकर मेरे मन में कुछ शंकाएं हैं, लेकिन मैं उस मुद्दे पर जोर नहीं दूंगा क्योंकि मैं समझता हूं कि वे किस दबाव में काम कर रहे हैं.”
‘चुनाव आयोग का रवैया हैरान करने वाला’
अपने जवाब में, खरगे ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ, यह नागरिकों के सवाल पूछने के अधिकार का सम्मान करने की बात करता है और दूसरी तरफ, यह नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह के रूप में धमकी दे रहा है.
उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि आयोग समझता है कि संविधान के तहत उसे सुचारू, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का अधिकार है. हालांकि, चुनावी प्रक्रिया को खराब करने वाले सत्ताधारी दल के नेताओं की ओर से दिए जा रहे घोर सांप्रदायिक और जातिवादी बयानों के खिलाफ कार्रवाई करने में आयोग की दिखाई गई तत्परता की कमी हैरान करने वाली लगती है.”
‘चुनाव में रुचि रखने वाले मतदान की संख्या भी देखना चाहेंगे’
उन्होंने आगे कहा, “मैं यह लिखने की आवश्यकता से भी हैरान हूं कि ‘आयोग किसी निर्वाचन क्षेत्र या राज्य के समग्र स्तर पर किसी भी वोटर्स टर्नआउट डेटा को प्रकाशित करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य नहीं है, हालांकि यह तथ्यात्मक है. मुझे यकीन है कि हमारे देश के कई मतदाता भी आश्चर्यचकित होंगे.” खरगे ने कहा कि जो मतदाता चुनाव में रुचि रखते हैं, वे मतदान की संख्या देखना चाहेंगे और चाहेंगे कि इसे सार्वजनिक किया जाए.
Published at : 11 May 2024 11:35 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘अगले 10 सालों में भी नहीं जीत पाएंगे ओडिशा के लोगों का दिल’, सीएम नवीन पटनायक का पीएम मोदी पर निशाना
तिहाड़ से बाहर आने के बाद 21 दिनों तक क्या करेंगे CM अरविंद केजरीवाल, खुद बताया आगे का प्लान
‘सिर्फ आरक्षण से नहीं हो सकते मजबूत’ मुस्लिम रिजर्वेशन कोटा पर बोले चंद्रबाबू नायडू
कभी अक्षय-रणबीर के साथ किया था काम, फिर इंडस्ट्री से अचानक कहां गायब हुआ ये स्टार
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रवीण बागी, वरिष्ठ पत्रकार