होमचुनाव 2024Lok Sabha Elections: ‘मंच पर चुनावी रैली में CM ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा के साथ किया डांस,’ देखें Video
Lok Sabha Elections: ‘मंच पर चुनावी रैली में CM ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा के साथ किया डांस,’ देखें Video
Lok Sabha Elections 2024: सीएम ममता बनर्जी ने हाशिए पर रहने वाले समुदायों के लिए सीएए को लेकर बीजेपी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि यूसीसी, एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकारों को खतरे में डाल सकती है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 04 May 2024 10:51 AM (IST)
टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा और सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो) ( Image Source :X@MahuaMoitra )
Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार अभियान में तेजी से जुटी हुईं हैं. इस दौरान नादिया जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा ने एक चुनावी रैली के दौरान एक साथ डांस किया. दरअसल, महुआ मोइत्रा ने एक्स पर ममता बनर्जी के साथ अपने डांस का एक वीडियो शेयर किया और लिखा है कि “चुनावी अभियान की अब तक की सबसे मजेदार क्लिप.”
नादिया जिले के तेहट्टा में महुआ मोइत्रा के समर्थन में एक जनसभा को सीएम ममता बनर्जी ने संबोधित किया. इस दौरान दोनों नेता महिलाओं के साथ एक दूसरे का हाथ पकड़कर ढोल की थाप पर नाच रही थी. दरअसल, पिछले हफ्ते सीएम ममता बनर्जी को मालदा में स्थानीय कलाकारों के साथ बंगाली लोक गीतों की धुन पर डांस करते देखा गया था.
The most fun clip of the campaign so far pic.twitter.com/lBWDkXUQft
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) May 2, 2024
चुनाव अभियान में समर्थन के लिए महुआ ने CM को दिया धन्यवाद
इस बीच टीएमसी उम्मीदवार महुआ मोइत्रा ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में लोकसभा चुनाव अभियान में समर्थन देने के लिए सीएम ममता बनर्जी को धन्यवाद देते हुए लिखा, “धन्यवाद दीदी.” इस दौरान जनसभा में बोलते हुए ममता बनर्जी ने हाशिए पर रहने वाले समुदायों के लिए नागरिकता लाभ को लेकर केंद्र की सत्तारूढ़ सरकार बीजेपी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकारों को खतरे में डाल सकती है.
कांटे की टक्कर के आसार
तृणमूल कांग्रेस ने कृष्णानगर लोकसभा सीट से महुआ मोइत्रा को मैदान में उतारा है. जहां पिछले साल उन्हें संसद के निचले सदन से निष्कासित कर दिया गया था, जब एथिक्स कमेटी ने महुआ को लोकसभा में पैसा लेकर प्रश्न पूछने के लिए दोषी पाया था. बता दें कि, महुआ मोइत्रा के पूर्व साथी जय अनंत देहाद्राई, जिन्होंने उन पर संसद में प्रश्न पूछने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. उन्होंने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराने के लिए पूर्व सांसद से 2 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग करते हुए केस दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav Case: एल्विश यादव पर फिर कसेगा शिकंजा! ED ने मनी लांड्रिंग केस में दर्ज की FIR
Published at : 04 May 2024 10:51 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Elections News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘जवाहरलाल नेहरू की तरह…’, पाकिस्तान के नेता ने राहुल गांधी की तारीफ में पढ़े कसीदे
‘दहेज-उत्पीड़न कानून पर विचार करे केंद्र ताकि न हो सके दुरुपयोग’, सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी
भारत से बाहर विस्तार, इस देश में बंदरगाह खरीदने की तैयारी में अडानी
जब ‘अनुपमा’ ने अश्विन से रचाई थी 15 मिनट में शादी, एक्ट्रेस का खुलासा
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. वर्तिका नन्दाजेल सुधारक, मीडिया शिक्षक और लेखिका