होमन्यूज़इंडियाLok Sabha Elections: क्या कांग्रेस की गलती थी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में न जाना? जानें क्या बोलीं प्रियंका गांधी
Lok Sabha Elections: क्या कांग्रेस की गलती थी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में न जाना? जानें क्या बोलीं प्रियंका गांधी
Lok Sabha Elections: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपनी पार्टी, चुनाव और उसके प्रचार को लेकर चर्चा की. बीते दिनों पीएम मोदी ने भी अपने भाषणों के दौरान कांग्रेस और गांधी परिवार पर कई आरोप लगाए.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 18 May 2024 11:03 PM (IST)
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की दो हॉट सीट अमेठी और रायबरेली पर भी वोटिंग होनी है. इन दोनों सीटों पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रचार की बागडोर अपने हाथ में थाम रखी है.
शनिवार (18 मई) को चुनाव प्रचार थमने से पहले प्रियंका गांधी ने इंडिया टुडे को एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस पार्टी के शामिल न होने को लेकर जवाब दिया. प्रियंका गांधी वाड्रा ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में न जाने पर कहा कि अगर हर चीज को राजनीतिक नजरिए से देखें तो आप कुछ भी कह सकते हैं. धर्म एक राजनीतिक मसला नहीं है. धर्म हर हिंदुस्तानी के दिल का मसला है. हर हिंदुस्तानी के दिल में भगवान हैं. चाहे राम हों, चाहे शिव जी हों या चाहे किसी और धर्म के हों. धर्म हर हिंदुस्तानी के दिल में है.
कांग्रेस भगवान राम का करती है आदर- प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि जहां आस्था है उसका आदर होना ही चाहिए. इसमें गलती की या गलती नहीं की यह एक राजनीतिक नजरिया है. जो प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम था उसमें बीजेपी से न्योता आया था. इस पर कांग्रेस पार्टी का रुख साफ था कि हम पूरी तरह से आदर करते हैं. देश की बात जहां आती है उसका हम आदर ना करें ऐसा हो ही नहीं सकता. हम देश और जनता दोनों के प्रतिनिधि हैं.
ये तो मैंने सोचा ही नहीं- प्रियंका
वहीं, जब प्रियंका गांधी से आगे पूछा गया कि वो चुनाव लड़ना चाहती हैं या नहीं? इस पर उन्होंने कहा कि मैं प्रत्याशी बनना चाहती हूं या नहीं ये मैंने सोचा ही नहीं. मैं काम करती रहूंगी. मैंने काम किया है, करती रहूंगी. पार्टी के लोग चाहेंगे तो चुनाव लड़ूंगी. इसको इतनी बड़ी बात क्यों बनाया जा रहा है.
रायबरेली और अमेठी में कब हैं चुनाव?
यूपी में अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट के लिए पांचवें चरण में वोटिंग होगी. रायबरेली और अमेठी के लिए पांचवे चरण का मतदान 20 मई को होगा. अमेठी और रायबरेली के अलावा पांचवें चरण का मतदान यूपी की 14 सीटों पर होना है. जबकि, 4 जून को वोटों की गिनती होगी.
ये भी पढ़ें: Prajwal Revanna Case: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, कोर्ट ने SIT को दी इजाजत
Published at : 18 May 2024 11:03 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
आठ राज्यों की 49 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, पांचवें चरण में इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
‘आप सुप्रीम कोर्ट के राहुल द्रविड़’, CJI चंद्रचूड़ ने किस जस्टिस को बताया मिस्टर डिपेंडेबल
‘उन्हें सावरकर नहीं औरंगजेब…,’ लोकसभा चुनाव के बीच CM एकनाथ शिंदे का विपक्ष पर हमला
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, देशभक्ति से भरपूर होगी फिल्म
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अभिषेक श्रीवास्तव, जर्नलिस्टस्वतंत्र पत्रकार