होमचुनाव 2024Lok Sabha Election 2024: सिर्फ सफेद टीशर्ट ही क्यों पहनते हैं राहुल गांधी, इंटरव्यू में किया खुलासा
Lok Sabha Election 2024: सिर्फ सफेद टीशर्ट ही क्यों पहनते हैं राहुल गांधी, इंटरव्यू में किया खुलासा
Rahul Gandhi News: राहुल गांधी ने सफेद टीशर्ट का कारण बताते हुए कहा कि उन्हें पारदर्शिता और सरलता पसंद है. उन्हें वास्तव में कपड़ों की ज्यादा परवाह नहीं है. वह इसे सिर्फ सादा रखना पसंद करते हैं.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 06 May 2024 07:18 AM (IST)
राहुल गांधी ( Image Source :PTI )
Lok Sabha Election Latest News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पिछले कुछ समय से अपनी सादगी और कपड़ों (खासकर टीशर्ट) के लिए चर्चा में रहते हैं. रविवार (5 मई 2024) को राहुल गांधी ने अपने कपड़ों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वह सिर्फ सफेद टीशर्ट ही क्यों पहनते हैं.
53 वर्षीय राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक चुनाव प्रचार अभियान में जाने के दौरान हेलीकॉप्टर में चढ़ते समय इस सवाल के जवाब में कहा, “पारदर्शिता और सरलता.. और मुझे वास्तव में कपड़ों की ज्यादा परवाह नहीं है. मैं सिर्फ इसे सादा पसंद करता हूं.” राहुल गांधी से ये सवाल कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पूछा. यह सवाल जवाब तीनों नेताओं के बीच “लाइट रैपिड फायर” और वीडियो चैट का हिस्सा था.
Fun rapid-fire questions and fantastic company—let’s keep the energy high!pic.twitter.com/H4Y5xfg87Y
— Congress (@INCIndia) May 5, 2024
मल्लिकार्जुन खरगे से भी पूछा गया सवाल
इस रैपिड फायर के दौरान राहुल गांधी ने भी सवाल-जवाब किए. राहुल ने मल्लिकार्जुन खरगे से पूछा कि अभियान के दौरान क्या अच्छा लगता है और क्या बुरा. इस पर खरगे ने कहा, “कुछ भी बुरा नहीं है. यह अच्छा है क्योंकि हम यह सब देश के लिए कर रहे हैं. जो देश को खराब कर रहा है, जब हम उसे रोकने के लिए काम करते हैं तो हमें अच्छा लगता है. कम से कम हम देश के लिए कुछ अच्छा कर रहे हैं.”
विचारधारा या पद के सवाल पर बोले सिद्धारमैया और खरगे
राहुल गांधी इसके बाद कार में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की ओर मुड़ते हुए पूछते हैं कि वह क्या चुनेंगे, सत्ता या विचारधारा. इस पर सिद्धारमैया जवाब देते हैं, “विचारधारा, ऐसा इसलिए है क्योंकि विचारधारा हमेशा महत्वपूर्ण होती है. आपको पार्टी की विचारधारा और पार्टी के कार्यक्रमों को लोगों के सामने रखना होगा और यदि आप सत्ता में हैं, तो आपको लोगों को हमारी उपलब्धियों के बारे में बताना होगा. तभी लोग निश्चित रूप से हमारे रुख की सराहना करेंगे और हमें आशीर्वाद देंगे.”
इस बीच मल्लिकार्जुन खरगे सिद्धारमैया को रोकते हुए कहते हैं कि “सत्ता आती है और जाती है, लेकिन विचारधारा के प्रति सच्चा रहना बड़ी बात है. हमारे नेताओं ने इसके लिए बलिदान दिया है.”
राहुल गांधी को पसंद है भाषण देना
सिद्धारमैया और मल्लिकार्जुन खरगे ने अंत में राहुल गांधी से पूछा कि चुनाव प्रचार के बारे में सबसे अच्छी बात क्या है. इस पर राहुल कहते हैं कि देखिए, मेरे लिए यह अभियान लगभग 70 दिनों से चल रहा है. भारत जोड़ो यात्रा कोई अभियान नहीं था लेकिन बिना रुके काम करने के मामले में यह इससे भी कठिन था. इसलिए मैं काफी समय से चल रहा हूं. आप जानते हैं कि यह अजीब बात है. मुझे भाषण काफी पसंद हैं. यह सोचने पर मजबूर करता है कि देश को क्या चाहिए.
ये भी पढ़ें
Published at : 06 May 2024 07:18 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Elections News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
राजस्थान-मध्य प्रदेश में आसमान से बरसेगी आग! झारखंड में गिरेंगे ओले, इन राज्यों में बारिश गिराएगी पारा
फेक है पाकिस्तान का चंद्रमा मिशन, खुल गई पोल, हुई फजीहत
AI फीचर्स, शानदार कैमरा और बहुत कुछ… जानिए कब लॉन्च होगा Google Pixel 8a
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे सपा प्रत्याशी का पर्चा खारिज
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनिल चमड़ियाJournalist