होमन्यूज़इंडियाLok Sabha Election 2024: सातवें चरण में 57 सीटों पर वोटिंग, 10 करोड़ से ज्यादा लोग करेंगे मतदान, इन सीटों पर होगी नजर
Lok Sabha Election 2024: सातवें चरण में 57 सीटों पर वोटिंग, 10 करोड़ से ज्यादा लोग करेंगे मतदान, इन सीटों पर होगी नजर
Lok Sabha election phase 7: अंतिम चरण के दौरान 57 सीटों पर वोटिंग के साथ ही लोकसभा चुनाव खत्म हो जाएगा. अब तक देश की 486 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Vikram Kumar | Updated at : 31 May 2024 11:20 PM (IST)
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग ( Image Source :PTI )
Lok Sabha election phase 7: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग शनिवार (1 जून) को होने वाली है. इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 904 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सातवें चरण में सात राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब और एक केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में लोग वोटिंग होगी. इसके अलावा शनिवार को ओडिशा में बाकी बचे 42 विधानसभा सीटों पर भी मतदान होने वाले हैं.
अंतिम चरण में 10 करोड़ से ज्यादा लोग डालेंगे वोट
18वीं लोकसभा का चुनाव 19 अप्रैल को शुरू हुआ, जो 1 जून को समाप्त हो जाएगा. अब तक छह चरणों के चुनाव में 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 486 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अंतिम चरण के चुनाव में 10.06 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालेंगे, जिसमें लगभग 5.24 करोड़ पुरुष, 4.82 करोड़ महिलाएं और 3574 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.
किस राज्य की कितनी सीटों पर वोटिंग?
तीसरे चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की 13, झारखंड की छह, ओडिशा की छह, हिमाचल प्रदेश की चार, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की एक और चंडीगढ़ लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है.
इन वीआईपी सीटों पर लोगों की नजर
इस दौरान कई ऐसी वीआईपी सीटें हैं, जिसपर देश भर की निगाहें हैं. उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने कांग्रेस ने अजय राय को टिकट दिया है, जो पिछले दो लोकसभा चुनाव से पीएम मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.
इसके अलावा गोरखपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन पर भी सबकी नजरें होंगी. उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी की टिकट से काजल निषाद चुनावी मैदान में हैं. हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को टिकट दिया है. इस सीट पर जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है, क्योंकि यहां से कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को टिकट दिया है. इस क्षेत्र को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है.
हिमाचल के हमीरपुर सीट पर भी लोगों की नजरें होगी, क्योंकि यहां से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर जीत दर्ज की थी. टीएमसी पार्टी ने पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से अभिषेक बनर्जी को चुनावी मैदान में उतारा है.
बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती चुनावी मैदान में हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी से बीजेपी में शामिल हुए दिग्गज नेता रामकृपाल यादव ने मीसा भारती को हराया था. इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में भी रामकृपाल यादव ने मीसा भारती को हराया था.
ये भी पढ़ें : Jammu Kashmir: विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोका गया, विमान में सवार थे 177 यात्री
Published at : 31 May 2024 11:20 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
चुनावी नतीजों से पहले साजिश का खुलासा! इजरायली कंपनी AI की मदद से चला रही थी BJP के खिलाफ एजेंडा
कैसे होते हैं एग्जिट पोल, क्या है इसका इतिहास और कितना सटीक बैठते हैं आंकड़े, समझिए पूरी बात
योगेंद्र यादव ने बताया NDA में BJP के बाद किसको मिलेंगी सबसे ज्यादा सीट? PM मोदी से है उस दल के नेता का 36 का आंकड़ा
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को होस्ट करेंगे अनिल कपूर, खास अंदाज में शेयर किया प्रोमो
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा