होमन्यूज़इंडियाLok Sabha Election 2024: ‘संविधान बदलने के लिए दे रहे 400 सीट का नारा, लेकिन 150 पर जाएंगे सिमट’, BJP पर बरसे राहुल गांधी
Lok Sabha Election 2024: ‘संविधान बदलने के लिए दे रहे 400 सीट का नारा, लेकिन 150 पर जाएंगे सिमट’, BJP पर बरसे राहुल गांधी
Rahul Gandhi on BJP: राहुल गांधी कई मौकों पर कह चुके हैं कि बीजेपी देश का संविधान बदलना चाहती है. वह इस मुद्दे पर काफी ज्यादा हमलावर रहे हैं.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Updated at : 06 May 2024 02:15 PM (IST)
राहुल गांधी ( Image Source :PTI )
Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से कहा है कि अगर बीजेपी चुनाव जीतती है तो वह संविधान बदल देगी. मध्य प्रदेश के मध्य प्रदेश के रतलाम में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने साफ तौर पर कहा है कि अगर वो चुनाव जीतेंगे तो संविधान को बदल देंगे, इसलिए ही उन्होंने 400 सीट का नारा दिया था. राहुल ने दावा किया कि बीजेपी-एनडीए को 150 सीट भी नहीं मिलेगी.
राहुल ने कहा कि यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. एक तरफ- नरेंद्र मोदी और आरएसएस है, जो संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन है, जो संविधान को बचाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग संविधान खत्म कर गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों से आरक्षण छीनना चाहते हैं, लेकिन हम आरक्षण को कभी खत्म नहीं होने देंगे, हम आरक्षण पर लगी 50% की लिमिट भी हटाने जा रहे हैं.
#WATCH | Ratlam, Madhya Pradesh: Addressing a public rally, Congress Lok Sabha Candidate from Wayanad and Raebareli Rahul Gandhi says, “PM Modi wants to put this (The Constitution) away and only he wants to rule. He wants to snatch all of your rights. This is their goal and we… pic.twitter.com/nXmO9G9Sqw
— ANI (@ANI) May 6, 2024
संविधान के जरिए मिल रहे दलितों-पिछड़ों को अधिकार: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने हाथ में संविधान लिए हुए लोगों से कहा, “पीएम मोदी इसे (संविधान) को हटाना चाहते हैं और वह सिर्फ शासन करना चाहते हैं. वह आपके सारे अधिकार छीन लेना चाहता है. यही उनका मकसद है और हम उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं. आदिवासियों, पिछड़ों और दलितों को जो भी अधिकार मिलते हैं, वे इसी (संविधान) की देन हैं.”
दलितों-पिछड़ों को जितना आरक्षण चाहिए, हम देंगे: कांग्रेस नेता राहुल
राहुल ने आगे कहा, “बीजेपी नेताओं ने साफ कहा है कि अगर वे सत्ता में आए तो इस किताब को किनारे रख देंगे. इसीलिए उन्होंने 400 सीटों का नारा दिया है. उन्हें 150 सीटें भी नहीं मिलने वाली हैं. उनके नेता कह रहे हैं कि वे आरक्षण छीन लेंगे. हम आरक्षण को 50% से अधिक बढ़ाएंगे. हम कोर्ट द्वारा लागू की गई 50% की सीमा को हटाएंगे. दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों को जितना आरक्षण चाहिए, हम देंगे.”
‘देश को चला रहे 90 अफसर, उनमें एक भी आदिवासी नहीं’
रतलाम में कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि देश की सरकार को 90 लोग चलाते हैं. 90 अफसरों में से एक भी आदिवासी वर्ग से नहीं है. पिछड़ों की 50 फीसदी आबादी है और उनके मात्र तीन अफसर हैं. दलित-पिछड़े और आदिवी समुदाय के लोग न तो मीडिया में दिखेंगे और न ही अस्पतालों में.
उन्होंने कहा, “मीडिया वाले अंबानी जी के यहां की शादी दिखा देंगे, बॉलीवुड की खबरें चला देंगे, लेकिन आदिवासी समाज के साथ हो रहे अत्याचारों की बात नहीं करेंगे, क्योंकि मीडिया और देश की 200 बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में कोई भी दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्ग का नहीं है.”
यह भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी पर कार्रवाई हो’, जानिए किस बयान से नाराज होकर वाइस चांसलरों ने लिखा खुला खत
Published at : 06 May 2024 01:57 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘संविधान बदलने के लिए दे रहे 400 सीट का नारा, लेकिन 150 पर जाएंगे सिमट’, BJP पर बरसे राहुल गांधी
सेफ्टी में फेल या पास? Bharat NCAP ने फाइनल की Muruti Cars की रेटिंग
बोतल फेंकने के मामले पर सुनिधि चौहान ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘मुझे चोट..’
‘रोहित, कोहली और बुमराह पाकिस्तान में अगर खेलेंगे तो हम…’, इस पाकिस्तानी ने क्या कहा जो वीडियो हुआ वायरल
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
कुशाग्र राजेंद्रपर्यावरण विभागाध्यक्ष, एमिटी यूनिवर्सिटी, हरियाणा