होमन्यूज़इंडियाLok Sabha Election 2024: ‘जो वोट न डाले, उसे मिलनी चाहिए सजा…’ मतदान न करने वालों पर फूटा इस बॉलीवुड स्टार का गुस्सा
Lok Sabha Election 2024: ‘जो वोट न डाले, उसे मिलनी चाहिए सजा…’ मतदान न करने वालों पर फूटा इस बॉलीवुड स्टार का गुस्सा
Paresh Rawal Statement Over Voting: देश में 5वें चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने कहा है कि जो लोग मतदान नहीं करते हैं, उन्हें दंड मिलना चाहिए.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 20 May 2024 11:10 AM (IST)
देश में 5वें चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं ( Image Source :Social media )
Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Voting: देश में आज 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. इसमें महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट मतदान हो रहे हैं.
इसी बीच बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने आज मुंबई में मतदान किया. उन्होंने इस दौरान मतदान के महत्व पर जोर देते हुए एक बड़ा बयान दिया है.
परेश रावल ने उठाई ये मांग
वोटिंग को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘जो लोग मतदान नहीं करते हैं, उनके खिलाफ सरकार को कुछ कठोर प्रावधान बनाने चाहिए, जैसे कि टैक्स में वृद्धि या कोई दंड. मतदान हर नागरिक का अधिकार और कर्तव्य है. जो लोग वोट नहीं करते, उन्हें बाद में सरकार की कमियों की शिकायत करने का कोई हक नहीं है. इस वजह से हर व्यक्ति को वोट देना चाहिए.
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने भी लोगों से मतदान करने की अपील की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से मतदान करने अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.”
उनके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनता से वोट करने का आग्रह किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आज उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में लोकसभा चुनाव के 5वें चरण का मतदान होने जा रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में इन प्रदेशों के सभी मतदाताओं से बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील करता हूं. अपने एक वोट की ताकत से ऐसी सरकार बनाइए, जो हर गरीब को घर, गैस, बिजली, शौचालय और मुफ्त इलाज की सुविधा सुनिश्चित कर सम्मानजनक जीवन का अधिकार देने के काम करे.”
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘दुख की घड़ी में ईरान के साथ भारत’, राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक
बेकाबू हुई भीड़ और माइक खराब तब स्टेज पर क्या करने लगे राहुल गांधी-अखिलेश यादव, आप भी देखें
राजस्थान बोर्ड आज जारी करेगा 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
वॉट्सऐप पर सिंगल टिक का क्या मतलब होता है, सच में आप ब्लॉक हो गए हैं?
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
पंकज चौधरीचर्चित कवि