होमन्यूज़इंडियाLok Sabha Election: मिल गए वो चाचा, जिनका खटाखट-फटाफट अंदाज ने अखिलेश-राहुल से PM मोदी की रैलियों में मचाई धूम
Lok Sabha Election: मिल गए वो चाचा, जिनका खटाखट-फटाफट अंदाज ने अखिलेश-राहुल से PM मोदी की रैलियों में मचाई धूम
Lok Sabha Election: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. ये वीडियो अमेठी का बताया है. इस वीडियो में एक वोटर निराले अंदाज में बता रहा है कि अमेठी में खटाखट खटाखट कांग्रेस को वोट पड़ेगा
By : एबीपी लाइव | Edited By: Prabhanjan Bhadauriya | Updated at : 20 May 2024 11:07 AM (IST)
खटाखट-खटाखट, फटाफट-फटाफट वाले चाचा वायरल ( Image Source 😡 )
लोकसभा चुनाव का सियासी खुमार नेताओं से लेकर वोटरों तक के सिर पर चढ़कर खूब बोल रहा है. आम चुनाव की ये सियासी लड़ाई 5वें चरण तक आते आते खटाखट-खटाखट से फटाफट-फटाफट तक पहुंच गई है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. ये वीडियो अमेठी का बताया है. इस वीडियो में एक वोटर निराले अंदाज में बता रहा है कि अमेठी में खटाखट खटाखट कांग्रेस को वोट पड़ेगा और स्मृति ईरानी फटाफट-फटाफट हारेंगी. इस वोटर का निराला अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया है, देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लोग इन्हें खटाखट चाचा बताने लगे.
— Rapunzel (@_DilS3Rahul_) May 18, 2024
राहुल ने खटाखट अंदाज में किया योजना का ऐलान
चाचा का यह खटाखट अंदाज नेताओं को भी खूब पसंद आया. राहुल गांधी ने एक रैली में खटाखट अंदाज में कांग्रेस की महिलाओं को एक लाख रुपये देने के वादे का ऐलान किया. राहुल ने कहा, INDIA गठबंधन की सरकार आने के बाद हर महिला के खाते में 1 तारीख को 1 लाख रुपये खटाखट खटाखट आएंगे.
पीएम बोले- खटाखट विदेश यात्रा के टिकट बुक हो गए
पीएम मोदी ने फतेहपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए ‘खटाखट-खटाखट’ राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, पंजे और साइकिल के सपने टूट गए खटाखट-खटाखट, अब 4 जून के बाद की प्लानिंग हो रही है कि हार का ठीकरा किस पर फोड़ा जाए, खटाखट खटाखट. मुझे तो कोई बता रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है, खटाखट खटाखट.
पीएम मोदी-राहुल के खटाखट वॉर में अखिलेश भी कूदे
इसके बाद खटाखट वाले सियासी वॉर में अखिलेश यादव की भी एंट्री हुई. अखिलेश ने रायबरेली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की मौजूदगी में एक जनसभा में पीएम मोदी पर हमला बोला. अखिलेश ने कहा, ये दिल्ली के लोग घबराए हुए हैं, जबसे उन्होंने सुना है कि इंडिया गठबंधन गरीबों के लिए फैसले ले रहा है, तब से वह आपके प्रत्याशी (राहुल गांधी) की खटाखट खटाखट वाली नकल करने लगे हैं.
अखिलेश ने कहा, वो (पीएम मोदी) कह हे हैं कि हम लोग विदेश चले जाएंगे. जिन लोगों ने देश को बड़ा बनाने का सपना दिखाया, उन्होंने देश को कर्जे में डुबा दिया. जनता इनसे कह रही है कि अब आपको हटा देंगे फटाफट, फटाफट, फटाफट. अखिलेश ने कहा, जो लोग कहते थे कि न खाएंगे, न खाने देंगे. वे लोग सब डकार गए, गटागट, गटागट, गटागट.
Published at : 20 May 2024 11:07 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘दुख की घड़ी में ईरान के साथ भारत’, राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक
बेकाबू हुई भीड़ और माइक खराब तब स्टेज पर क्या करने लगे राहुल गांधी-अखिलेश यादव, आप भी देखें
राजस्थान बोर्ड आज जारी करेगा 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
वॉट्सऐप पर सिंगल टिक का क्या मतलब होता है, सच में आप ब्लॉक हो गए हैं?
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
पंकज चौधरीचर्चित कवि