/
/
/
Rajasthan News Live Update: टीचर ने किया 19 साल की लड़की से रेप, श्रीगंगानगर में बारिश से गर्मी हुई छूमंतर
Rajasthan News LIVE Update: राजस्थान में एक और टीचर ने फिर शर्मनाक हरकत कर शिक्षा विभाग को शर्मसार कर दिया है. दौसा जिले के प्राइवेट स्कूल के हेड मास्टर ने 19 साल की लड़की से रेप की वारदात को अंजाम दिया है. श्रीगंगानगर में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज सुबह-सुबह मौसम का मिजाज बदल गया. वहां ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है. डीग जिले में अब साइबर ठगों के ठिकानों पर बुलडोजर चलाया जाएगा.
जयपुर. राजस्थान के दौसा जिले के भांडारेज में एक प्राइवेट स्कूल के हेड मास्टर ने 19 साल की लड़की से रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी हेड मास्टर सोनू कुमार प्रजापत ने 11 जून को उसके अश्लील फोटो भी वायरल कर दिए. पुलिस ने आरोपी हेड मास्टर सोनू कुमार प्रजापत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं श्रीगंगानगर में आज सुबह मौसम ने पलटा खाया. वहां ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है.
कोटा में नाबालिग बालिकाओं को बंधक बनाकर खरीद फरोख्त करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी हेमंत पांचाल बारां जिले का रहने वाला है. वह बालिकाओं को नशे का इंजेक्शन देकर देह व्यापार कराने में संलिप्त था. इस मामले में अब तक छह आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. ये बालिकाओं को सजा संवारकर फोटो खींचते और फिर उन्हें 3 से 5 लाख रुपये में बेचते थे.
ये गैंग यूपी, बिहार और झारखंड से गरीब तबके की नाबालिग लड़कियों को यहां लाकर उनका लाखों रुपये में सौदा करते थे. पुलिस ने उनके चंगुल से अब तक तीन नाबालिग लड़कियों को मुक्त करवाया है. कोटा के प्रेम नगर अफोर्डेबल योजना इलाके में लड़कियों की खरीद फरोख्त का यह रैकेट चल रहा था. कोटा की उद्योगनगर थाना पुलिस इस मामले की जड़ें खोदने में जुटी है.
June 20, 2024, 07:49 (IST)
Rajasthan Samachar LIVE: जयपुर में आज तीसरे दिन में फिर चलेगा बुलडोजर
जयपुर में न्यू सांगानेर रोड़ से वंदे मातरम सर्किल तक सेक्टर रोड़ को चौड़ा किया जा रहा है. जेडीए की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आज तीसरे दिन भी जारी रहेगी. 100 फीट सेक्टर रोड में आ रहे 85 निर्माणों को आज ध्वस्त किया जाएगा. जेडीए अब तक 155 मकानों और दुकानों को ध्वस्त कर चुका है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद जेडीए ने सेक्टर रोड़ से ये अतिक्रमण हटाए हैं.
June 20, 2024, 07:44 (IST)
Rajasthan Big News: साइबर ठगों के ठिकानों पर चलेगा बुलडोजर
डीग जिले में पुलिस साइबर ठगों की कमर तोड़ने के लिए के लेवड़ा गांव में उनके ठिकानों पर बुलडोजर चलाएगी. ठगों के ये मकान पहाड़ की तलहटी में बने हुए हैं. साइबर ठगी की काली कमाई से ठगों ने इन मकानों को बनाया है. पुलिस प्रशासन ने ऐसे 12 ठगों को चिन्हित किया है. उनको नोटिस जारी किया जाएगा. नोटिस के बाद इन मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी.