/
/
/
Rajasthan News Live Update: कोटा में एक और कोचिंग स्टूडेंट ने दी जान, ट्रेन हादसे में 3 लोगों की मौत
Rajasthan News LIVE Update: कोचिंग सिटी कोटा से फिर एक दुखभरी खबर सामने आई है. यहां एक और कोचिंग स्टूडेंट ने अपनी जान दे दी. जिंदगी से मुंह मोड़ने वाला यह स्टूडेंट बिहार का रहने वाला था. वहीं चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा रेलवे स्टेशन के पास दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में दो महिलाओं और एक पुरुष मौत हो गई. बीजेपी आज फिर से लोकसभा चुनाव में 11 सीटों पर हुई हार की समीक्षा करेगी. कल उसने छह सीटों की हार के कारण ढूंढे थे. आज वह शेष पांच सीटों के हार के कारणों की भी समीक्षा करेगी.
जयपुर. कोटा में एक और कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड कर पुलिस, प्रशासन और परिजनों को सकते में डाल दिया है. जान देने वाला स्टूडेंट कोचिंग सिटी के महावीर नगर इलाके में रहकर JEE की तैयारी कर रहा था. बिहार निवासी इस स्टूडेंट ने शनिवार देर रात को फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. उनके आने का बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को हुए दर्दनाक हादसे में दो महिला व एक पुरुष की मौत हो गई. ये तीनों अजमेर-बांद्रा सुपरफास्ट स्पेशल की चपेट में आ गए थे. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. जीआरपी ने मृतकों के शवों को निम्बाहेड़ा के अस्पताल में रखवाया है. वहीं कोटा पुलिस ने नाबालिग बालिकाओं को बंधक बनाकर खरीद फरोख्त करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी सुरेशकुमार यादव बूंदी के कांटा गांव का रहने वाला है. यह गिरोह नाबालिग बालिकाओं को नशे का इंजेक्शन देकर उनसे देह व्यापार करवाता था.
June 16, 2024, 07:55 (IST)
Rajasthan Taza Samachar: नीट परीक्षा को लेकर पूर्व मंत्री धारीवाल ने दिया बड़ा बयान
नीट परीक्षा विवाद को लेकर पूर्व मंत्री एवं कोटा उत्तर के कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने कहा कि सरकार लाखों स्टूडेंट्स के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. पेपर लीक को मुद्दा बनाने वाली बीजेपी अब चुप क्यों हैं? उन्होंने विरोध प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किए जाने की भी निंदा की है.
June 16, 2024, 07:52 (IST)
Rajasthan Live Samachar: सीएम आज ब्यावर दौरे पर रहेंगे
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज ब्यावर दौरे पर रहेंगे. सीएम सुबह 11 बजे जयपुर से ब्यावर के लिए रवाना रवाना होंगे. वे ब्यावर स्थित आशापुरा माता धाम में दर्शन करेंगे. उसके बाद आशापुरा माता धाम में आयोजित विशाल जनसभा एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत करेंगे. उनका दोपहर 2 बजे ब्यावर से वापस जयपुर लौटने का कार्यक्रम है.