Liquor Shop Closed: हिमाचल के इस इलाके में 3 दिन बंद रहेंगे शराब के ठेके
बद्दी (सोलन). हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते शराब के ठेके बंद रहेंगे. ऐसे में हरियाणा से सटे हिमाचल प्रदेश के सोलन के बद्दी में शराब के ठेके बंद कर दि गए हैं. हालांकि, सीमा से करीब 5 किमी तक के दायरे के ठेकों को बंद किया गया है. उधर, हरियाणा के कालका और पंचकूला से सटे बद्दी और बरोटीवाला सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. यहां पर सीमावर्ती इलाकों के आसपास सभी शराब के ठेकों को बंद किया गया है. डीसी सोलन मे आदेश जारी किए हैं.
गुरुवार को डीसी सोलन मनमोहन शर्मा और एसपी बद्दी इल्मा अफरोज ने मौके का जायजा लिया. इस दौरान दोनों अफसरों ने हालात का जायजा लेते हुए जांच पड़ताल की. डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि हरियाणा के चुनावों के मद्देनजर हिमाचल-हरियाणा सीमा पर सभी ठेकों को बंद कर दिया गया है और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन हरियाणा प्रशासन के संपर्क में है. एसपी इल्मा अफरोज ने कहा है कि हरियाणा चुनाव को लेकर जिला पुलिस बद्दी अलर्ट है और 24 घंटे पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए हाजिर है.
तीन दिन बंद रहेंगे ठेके
बता दें कि 3 अक्तूबर शाम छह बजे के बाद शराब के ठेके बंद किए गए हैं. ऐसे में 4 और 5 अक्तूबर को भी ठेके बंद रहेंगे. इसके अलावा, 8 अक्तूबर को चुनावी परिणाम आने की वजह से भी शराब की दुकानों पर ताले नजर आएंगे. इससे पहले, दो अक्तूबर को गांधी जयंती पर देशभर में ड्राई डे के चलते ठेके बंद रहे थे. चुनाव के चलते पूरे हरियाणा, दिल्ली, यूपी और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में भी ठेके बंद रहेंगे.
Tags: Haryana Election, Haryana election 2024, Haryana News Today, Himachal pradesh, Liquor shop, Solan news
FIRST PUBLISHED :
October 4, 2024, 06:57 IST