LG सक्सेना ने फिर बढ़ाई केजरीवाल सरकार की मुसीबत, एक और मामले की जांच CBI के हवाले, अब क्या होगा?
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली की राजनीति में एक और भूचाल आना तय माना जा रहा है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक और मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है. दरअसल, PWD के चार इंजीनियरों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. अब दिल्ली के LG ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है. बता दें कि LG ने ही दिल्ली की निरस्त आबकारी नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले की जांच CBI से कराने की सिफारिश की थी. बाद में इस मामले में ED ने भी मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था.
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सतर्कता निदेशालय के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें PWD के चार इंजीनियरों से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले को सीबीआई जांच के लिए भेजा गया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह मामला लोक निर्माण विभाग के एक नाले के निर्माण से जुड़ा है. इसके लिए आरोपी इंजीनियरों द्वारा जाली चालान के आधार पर सुरेंद्र कुमार बंसल नामक व्यक्ति को भुगतान कर दिया गया था. चौंकाने वाली बात यह है कि इस नाले का निर्माण कभी हुआ ही नहीं.
AAP हुई हमलावर
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने सीबीआई जांच के प्रस्ताव को एलजी सक्सेना की ओर से मंजूरी दिए जाने पर पलटवार करते हुए इसे केजरीवाल की छवि खराब करने के लिए भाजपा और उपराज्यपाल की साजिश बताया है. पार्टी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के राजनीति में आने से काफी पहले बंसल एक ठेकेदार थे और साल 2017 में उनका निधन हो गया.
हाईकोर्ट का फैसला
हालांकि, इस मामले में बाद में इंजीनियरों को सितंबर 2018 में दिल्ली हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई थी. AAP ने आरोप लगाया कि यह हाल ही में पेश किए गए केंद्रीय बजट में दिल्ली के लोगों के लिए कुछ खास न देने में ‘घोर विफलता’ से ध्यान भटकाने के लिए ‘भाजपा और उसके उपराज्यपाल का एक खुला षड्यंत्र’ है. AAP ने एक बयान में आरोप लगाया कि यह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का एक और निराधार प्रयास है.
Tags: CBI Probe, CM Arvind Kejriwal, Delhi news
FIRST PUBLISHED :
July 25, 2024, 23:42 IST