हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाKolkata RG Kar Rape Case: हत्या और रेप का मुख्य आरोपी बना संजय रॉय, बंगाल रेप मर्डर मामले चार्जशीट दाखिल, 200 लोगों के बयान दर्ज
Kolkata RG Kar Rape Case: हत्या और रेप का मुख्य आरोपी बना संजय रॉय, बंगाल रेप मर्डर मामले चार्जशीट दाखिल, 200 लोगों के बयान दर्ज
Kolkata RG Kar Rape Case: आरजी कर अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में संजय रॉय को हत्या और रेप का मुख्य आरोपी बनाया गया है.
By : वरुण जैन | Edited By: Nidhi Vinodiya | Updated at : 07 Oct 2024 03:10 PM (IST)
कोलकाता रेप केस मामले में संजय रॉय को सीबीआई मे बनाया मुख्य आरोपी
Kolkata RG Kar Rape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में संजय रॉय को हत्या और रेप का मुख्य आरोपी बनाया गया है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक मामले में करीब 200 लोगों के बयानों को चार्जशीट में दर्ज किया गया है.
रेप और हत्या के इस मामले में बीते शनिवार (5 अक्टूबर) को जूनियर डॉक्टर्स आमरण अनशन पर बैठ गए थे. उनका कहना था कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं कर रही है, जिसके बाद उन्हें अब इस आमरण अनशन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है.
मांगे पूरी न होने को लेकर धरने पर बैठे थे डॉक्टर
जूनियर डॉक्टर ने धर्मतला में स्थित डोरीना क्रॉसिंग पर बीते शुक्रवार को बैठे थे. उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार को वादे के अनुसार अपनी मांगे पूरे करने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया था. इसको लेकर एक कनिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि राज्य सरकार ने उनकी दी हुई समय सीमा के भीतर मांगे पूरी नहीं की है. इसलिए हम अपनी मांगे पूरी करने के लिए अनशन शुरू कर रहे हैं और इसमें ट्रांसपेरेंसी हो इसको लेकर उस मंच पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं, जहां पर उनके डॉ साथी अनशन करेंगे.
पश्चिम बंगाल सरकार पर लग रहे आरोप
इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी संजय राय को गिरफ्तार कर लिया गया था. तो वहीं ममता बनर्जी सरकार इसमें बुरी तरह फंसते नजर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी इसको लेकर ममता बनर्जी के ऊपर हमलावर हो रही है. इस केस के चलते पश्चिम बंगाल सरकार पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं, जैसे मामले को हल्का करना और साक्ष्य छुपाने का भी आरोप है. आलम तो यह रहा कि इस मामले को लेकर कई डॉक्टरों ने ड्यूटी पर जाना छोड़ दिया था, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद और स्थितियों को देखते हुए अब डॉक्टर ड्यूटी पर जाने लगे हैं.
यह भी पढ़ें- Kolkata RG kar rape case: कोलकाता रेप केस: ममता सरकार के खिलाफ आमरण अनशन पर क्यों बैठे जूनियर डॉक्टर? जानें वजह
Published at : 07 Oct 2024 02:45 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
DGCA की एयरलाइंस को चेतावनी, बोइंग 737 का रडार जाम होने से टेंशन में आया रेगुलेटर
जम्मू कश्मीर में असली किंग मेकर होंगे ये 5 मनोनीत सदस्य! जानें LG के प्रस्ताव पर क्यों मचा है बवाल?
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
यूपी उपचुनाव की तारीखों के ऐलान की संभावना के बीच सपा और BJP की अहम बैठक, हुई ये चर्चा
इस्लाम के मुताबिक ‘हराम’ और ‘हलाल’ क्या है, जानें
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्टForeign Expert